हैदराबाद : टीवी की दुनिया का लोकप्रिय क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati Season 13) का 13वां संस्करण अगस्त से शुरू हो रहा है. केबीसी के अबतक 12 सीजन सफल प्रसारित हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 23 अगस्त से शो के 13वें संस्करण की शुरुआत हो रही है. इस बार शो को कौन होस्ट करेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
बीते दिनों सुर्खियों में अमिताभ बच्चन के शो को होस्ट नहीं करने की खबरें चल रही थी. इन सुर्खियों में कितनी सच्चाई थी, कहना मुश्किल है, लेकिन बिग बी के जरिए इस शो की बहुत ब्रांडिंग हैं और इसे देखने के लिए टीवी पर दर्शकों की भीड़ उमड़ती है. बता दें, 10 मई से शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. इस दौरान हर बार की तरह बिग बी ने कई सवाल पूछे थे.
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने बर्थडे पर फैंस का ऐसे किया धन्यवाद, पूल में दिखाए जलवे
शो के फॉर्मेट में बदलाव
कोरोना महामारी के चलते बीता सीजन कुछ खास नहीं रहा और इस बार भी शो के फॉर्मेट में बदलाव किए गये हैं. बताया जा रहा है कि 13वें सीजन में लाइफलाइन में से ऑडियंस पोल को हटा दिया गया है. इसकी वजह भी कोरोना को ही बताया जा रहा है.
कौन करेगा शो को होस्ट
अमिताभ बच्चन की झोली में इस साल कई फिल्में हैं, जिनमें झुंड, मेडे, ब्राह्मास्त्र और गुडबॉय शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी इस बीच केबीसी 13 सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. अब फैंस को शो के जल्द से जल्द शुरू होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान ने फरहान की 'तूफान' के लिए कही ये बात, फैंस होंगे खुश