मुंबईः अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी सोमवार को ऐलान किया कि वह बाकी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योदगान देंगी ताकि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में थोड़ी मदद हो सके.
36 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित पोस्ट साझा किया. अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करने की शपथ लेती हूं.'
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'दुनिया में फैली इस महामारी के बीच लोगों को मुश्किलों से गुजरते देख दिल टूट जाता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोमवार को ही फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने भी अनाउंस किया कि वह इस लड़ाई में साथ देते हुए पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान देंगे.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं सिर्फ अपने परिवार की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं लेकिन उनके लिए भी जिन्हें जरुरत है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- दिलजीत ने दिखाई दरियादिली, पीएम केयर्स फंड में देंगे 20 लाख रुपए
कोविड-19 से बचाव के लिए पहले भी कई सुपरस्टार्स पीएम-केयर्स फंड और अन्य राहत कोष में दान कर चुके हैं. इनमें अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी आदि का नाम शामिल है.
इसी बीच, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से घरों में रहने और जरुरी सावधानियां बरतने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)