हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. गौरतलब है कि कैटरीना-विक्की कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की आज या कल में कोर्ट मैरिज कर लेंगे. इधर, सलमान की बहन अर्पिता खान ने खुलासा किया है कि उन्हें और सलमान खान परिवार को कैटरीना-विक्की की शादी का न्योता मिला है या नहीं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी और पक्की खबर?
एनडीटीवी मूवीज ने पिंकविला के हवाले से लिखा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज या कल (2 या 3 दिसंबर) मुंबई में कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं. इस दौरान दोनों के परिवार के लोग कोर्ट पहुंचेंगे और तीन लोगों की मौजूदगी में कपल कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो कपल स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 (इंटर-कास्ट मैरिज) के तहत शादाशुदा जुड़ा बन जाएगा.
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि कोर्ट मैरिज करने के बाद कैटीरना कैफ और विक्की कौशल वीकेंड पर परंपरागत शादी के लिए राजस्थान के लिए रिश्तेदार और मेहमानों के साथ रवाना हो सकते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान खान को शादी का न्योता ?
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का न्योता सलमान खान के परिवार को भी गया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सलमान की बहन अर्पिता खान ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अभी तक उनके परिवार को कैटरीना-विक्की की शादी का कोई न्योता नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 से 9 दिसंबर को राजस्थान में सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची कपल का वेडिंग कॉस्टूय्म तैयार कर रहे हैं.
कैटरीना-विक्की की शादी की गेस्ट लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में करण जोहर, अली अब्बास जफर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन अपनी पत्नी के साथ शादी में पहुंच सकते हैं.
ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की में कौन हैं कमाई में टॉप, जानें दोनों की एक फिल्म की फीस