ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' के निर्माता बोले- 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रिलीज से नहीं है डर - शहजादा निर्माता मनीष शाह फिल्म

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा के निर्माता ने कहा है कि अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रिलीज से उन्हें कोई डर नहीं है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 1:24 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अल्लू की लगातार हिट हो रहीं फिल्में हिंदी दर्शकों को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर खींच रही हैं. हाल ही में अल्लू की फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को जब हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो वहां भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की.

अल्लू की इस सक्सेस को देखते हुए उनकी दो साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (2020) को अब हिंदी में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. इस खबर के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड में 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' पर इसका बड़ा बुरा असर पड़ेगा. अब इन अटकलों पर 'शहजादा' के निर्माता ने खुलकर बोला है.

तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर हिंदी रीमेक 'शहजादा' के निर्माता मनीष शाह ने कहा, 'अला वैकुंठपुरमुलो के हिंदी डबिंग के अधिकार किसके पास है, यह फिल्म 'शहजादा' को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी'.

मनीष शाह ने आगे कहा, 'शहजादा में फ्रंटलाइन स्टार्स काम कर रहे हैं और यह बड़े स्तर पर बनाई जा रही है, यकीनन यह फिल्म अच्छा करने वाली है और हमें इससे किसी भी तरह का डर नहीं है'.

बता दें, फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन कर रहे हैं. फिल्म का एक शेड्यूल दिल्ली में शूट किया जा चुका है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक अमीर लड़के की कहानी है, जिसे अस्पताल में पैदा होते ही धोखे से बदल दिया जाता है और वह एक मिडिल क्लास फैमिली में पहुंच जाता है. जब इस लड़के (अल्लू अर्जुन) को अपने अमीरी और असली मां-बाप का पता चलता है, तो इसके बाद फिल्म का अलग ही रुख हो जाता है.

ये भी पढे़ं : ड्राइवर के निधन पर टूटे अभिनेता वरुण धवन, बोले- मनोज मेरे सबकुछ थे

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अल्लू की लगातार हिट हो रहीं फिल्में हिंदी दर्शकों को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर खींच रही हैं. हाल ही में अल्लू की फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को जब हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो वहां भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की.

अल्लू की इस सक्सेस को देखते हुए उनकी दो साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (2020) को अब हिंदी में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. इस खबर के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड में 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' पर इसका बड़ा बुरा असर पड़ेगा. अब इन अटकलों पर 'शहजादा' के निर्माता ने खुलकर बोला है.

तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर हिंदी रीमेक 'शहजादा' के निर्माता मनीष शाह ने कहा, 'अला वैकुंठपुरमुलो के हिंदी डबिंग के अधिकार किसके पास है, यह फिल्म 'शहजादा' को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी'.

मनीष शाह ने आगे कहा, 'शहजादा में फ्रंटलाइन स्टार्स काम कर रहे हैं और यह बड़े स्तर पर बनाई जा रही है, यकीनन यह फिल्म अच्छा करने वाली है और हमें इससे किसी भी तरह का डर नहीं है'.

बता दें, फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन कर रहे हैं. फिल्म का एक शेड्यूल दिल्ली में शूट किया जा चुका है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक अमीर लड़के की कहानी है, जिसे अस्पताल में पैदा होते ही धोखे से बदल दिया जाता है और वह एक मिडिल क्लास फैमिली में पहुंच जाता है. जब इस लड़के (अल्लू अर्जुन) को अपने अमीरी और असली मां-बाप का पता चलता है, तो इसके बाद फिल्म का अलग ही रुख हो जाता है.

ये भी पढे़ं : ड्राइवर के निधन पर टूटे अभिनेता वरुण धवन, बोले- मनोज मेरे सबकुछ थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.