मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन शानदार एक्टिंग के साथ अपने लुक्स के लिए भी सभी के पसंदीदा हैं. हाल ही में एक्टर एक फेमस शेविंग कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. कार्तिक ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कार्तिक ने कहा, 'मुझे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद है और मैं इस टीम के साथ एक ब्रांड का निर्माण करने के लिए उत्साहित हूं जो पुरुषों का बेहतरीन लुक दिखाए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'प्यार का पंचनामा' के अभिनेता ब्रांड की शेविंग और फेशियल ग्रूमिंग रेंज का प्रचार करते नजर आएंगे.
ब्रांड ने एक बयान में कहा, 'कार्तिक का अच्छा लुक उन्हें देश के युवाओं की धड़कन बनाता है और उनकी पीढ़ी के लोगों पर छाया हुआ है. उन्होंने इंडस्ट्री में खुद अपनी जगह बनाई है, जहां यह दुर्लभ है. उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपना दर्शकवर्ग बनाया है. युवाओं में उनकी अपील असाधारण है.'
वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो, कार्तिक जल्द ही फिल्म 'लव आज कल 2' में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं.
यह फिल्म इसी नाम से 2009 की फिल्म का रीमेक है. पूर्व फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित, फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में कार्तिक 'वीर' और सारा 'जोई' के किरदार में नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस