जयपुर : अभिनेता कार्तिक आर्यन फिलहाल जयपुर में अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं और इस बीच यहां ठंड को मात देने के लिए उन्होंने प्रशंसकों के साथ फुटबॉल खेला. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह दो लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. कार्तिक इसमें सफेद रंग की टी-शर्ट, जैकेट, ट्रैक पैंट और एक कैप पहने नजर आ रहे हैं.
- View this post on Instagram
Beating Rajasthani Cold 🥶 With some Morning football sesh 🔥⚽️ #BhoolBhulaiyaa2
">
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फुटबॉल सेशन के साथ राजस्थान की सर्दी को मात देते हुए.'
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं.
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. यह साल 1993 में आई मलयालम फिल्म 'मनिचित्राथाजु' का आधिकारिक रीमेक था.
पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने शुरू की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग
'भूल भुलैया 2' को टी-सीरीज और सिने 2 स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार निर्मित कर रहे हैं. फिल्म 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाल ही में इम्तियाज अली की 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आए अभिनेता इसके अलावा 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने इम्तियाज के साथ पंजाबी गायक चमकीला की बायोपिक में लीड रोल हासिल कर लिया है और वह जल्द ही 'तानाजी' के निर्देशक ओम राउत के साथ अपनी पहली एक्शन फिल्म पर भी काम करने वाले हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)