ETV Bharat / sitara

करीना कपूर ने सरोज खान के साथ बिताए पलों को किया याद

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:19 PM IST

बॉलीवुड की "मास्टर जी" सरोज खान इस दुनिया को छोड़ कर चली गई हैं. उनके निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारे बेहद दुखी हैं. ऐसे में करीना कपूर खान ने एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए सरोज खान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

kareena shares how saroj khan taught her to dance
करीना कपूर ने सरोज खान के साथ बिताए पलों को किया याद

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने साझा किया है कि दिवंगत अनुभवी कोरियोग्राफर सरोज खान ने 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान उन्हें किस तरह डांस करना सिखाया था.

अभिनेत्री ने अपने इंटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोरियोग्राफर सरोज खान उन्हें सेट पर डांस स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला. उन्होंने मुझे यही सिखाया, डांस का आनंद लेने के लिए आंखों से मुस्कुराओ. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. जो उन्हें प्यार करता था उनके लिए डांस और एक्सप्रेशन फिर कभी पहले जैसे नहीं होंगे. आपसे प्यार है मास्टर जी, हम फिर डांस करेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."

सरोज खान ने इम्तियाज अली की 2007 की फिल्म 'जब वी मेट' के 'ये इश्क हाय' सॉन्ग के लिए कोरियोग्राफर के रूप में अपना तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

पढ़ें : भारतीय सिनेमा के कोरियोग्राफी इतिहास में सरोज खान हमेशा जीवित रहेंगी : सुभाष घई

सरोज खान की 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. काफी वक्त से उनकी तबीयत खराब थी. इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने साझा किया है कि दिवंगत अनुभवी कोरियोग्राफर सरोज खान ने 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान उन्हें किस तरह डांस करना सिखाया था.

अभिनेत्री ने अपने इंटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोरियोग्राफर सरोज खान उन्हें सेट पर डांस स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला. उन्होंने मुझे यही सिखाया, डांस का आनंद लेने के लिए आंखों से मुस्कुराओ. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. जो उन्हें प्यार करता था उनके लिए डांस और एक्सप्रेशन फिर कभी पहले जैसे नहीं होंगे. आपसे प्यार है मास्टर जी, हम फिर डांस करेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."

सरोज खान ने इम्तियाज अली की 2007 की फिल्म 'जब वी मेट' के 'ये इश्क हाय' सॉन्ग के लिए कोरियोग्राफर के रूप में अपना तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

पढ़ें : भारतीय सिनेमा के कोरियोग्राफी इतिहास में सरोज खान हमेशा जीवित रहेंगी : सुभाष घई

सरोज खान की 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. काफी वक्त से उनकी तबीयत खराब थी. इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.