मुंबईः बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं. मगर इस बार कंगना के निशाने पर कोई फेमस स्टार नहीं बल्कि एक पत्रकार रहा. जिसपर उन्होंने अपनी फिल्म के लिए गलत बातें लिखने का आरोप लगाया.
मौका था अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग "वखरा स्वैग" के लॉन्च का और इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट कंगना रनौत और राजकुमार राव मौजूद थे.
लॉन्च के दौरान अभिनेत्री एक जर्नलिस्ट से बहस करने लगीं. कंगना ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में "गलत बातें" लिखने के लिए उस पत्रकार की क्लास लगा दी.
कंगना ने कहा, "आपने मेरी फिल्म के बारे में बुरी लिखा, आप इतना नीचा कैसे सोच सकते हो?"
इवेंट के दौरान, जब कंगना और फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव मीडिया से बातचीत कर रहे थे और पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, उसी बीच अभिनेत्री पत्रकार के ऊपर बरस पड़ीं इससे पहले कि उसका सवाल पूरा होता.
जर्नलिस्ट द्वारा पूछे जा रहे सवाल को रिफ्यूज करते हुए कंगना बोलीं, 'आप मेरी पिछली रिलीज़ फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में नकारात्मक खबरें लिख रहे थे. क्या मैंने कोई गलती कर दी है फिल्म मणिकर्णिका बना कर, जो आप मेरे बारे में कट्टर देशभक्त लिखते हैं. एक महिला जो देशप्रेम पर फिल्म बना रही है, क्या यह गलत काम है, क्या यह मेरी गलती है?'
जर्नलिस्ट ने तुरंत अपना बचाव करते हुए जवाब में कहा, "कंगना, मैंने मणिकर्णिका के बारे में एक ट्वीट तक नही किया. भले ही आप पॉवर पोजीशन पर हैं मगर आप किसी पत्रकार को धमका नही सकतीं."
ड्रामा यहीं खत्म नही हुआ. कंगना ने पोइंट आउट किया कि जर्नलिस्ट उनकी वैनेटी में आया था और उनके साथ 3 घंटे भी बिताए मगर इसके बाद भी फालतू बातें लिख दीं.
हांलाकि, जर्नलिस्ट ने फटाफट डायरेक्ट मैसेज वाली बात से इनकार किया और बताया कि इंटरव्यू एक्ट्रेस की पीआर कंपनी द्वारा आयोजित था. उसने ये भी क्लियर किया कि इंटरव्यू सिर्फ आधे घंटे का था.
इतना ही नहीं, इस पूरे ड्रामे के बीच एक और रिपोर्टर इवेंट के होस्ट पर भड़क पड़े और कहा कि होस्ट मीडिया को ढंग से अपना काम करने नहीं दे रहे हैं.
'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रिपोर्टर पर भड़कीं कंगना रनौत - Rajkumar Rao
कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में एक पत्रकार पर बरस पड़ीं और उससे जमकर बहस भी की.
मुंबईः बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं. मगर इस बार कंगना के निशाने पर कोई फेमस स्टार नहीं बल्कि एक पत्रकार रहा. जिसपर उन्होंने अपनी फिल्म के लिए गलत बातें लिखने का आरोप लगाया.
मौका था अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग "वखरा स्वैग" के लॉन्च का और इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट कंगना रनौत और राजकुमार राव मौजूद थे.
लॉन्च के दौरान अभिनेत्री एक जर्नलिस्ट से बहस करने लगीं. कंगना ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में "गलत बातें" लिखने के लिए उस पत्रकार की क्लास लगा दी.
कंगना ने कहा, "आपने मेरी फिल्म के बारे में बुरी लिखा, आप इतना नीचा कैसे सोच सकते हो?"
इवेंट के दौरान, जब कंगना और फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव मीडिया से बातचीत कर रहे थे और पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, उसी बीच अभिनेत्री पत्रकार के ऊपर बरस पड़ीं इससे पहले कि उसका सवाल पूरा होता.
जर्नलिस्ट द्वारा पूछे जा रहे सवाल को रिफ्यूज करते हुए कंगना बोलीं, 'आप मेरी पिछली रिलीज़ फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में नकारात्मक खबरें लिख रहे थे. क्या मैंने कोई गलती कर दी है फिल्म मणिकर्णिका बना कर, जो आप मेरे बारे में कट्टर देशभक्त लिखते हैं. एक महिला जो देशप्रेम पर फिल्म बना रही है, क्या यह गलत काम है, क्या यह मेरी गलती है?'
जर्नलिस्ट ने तुरंत अपना बचाव करते हुए जवाब में कहा, "कंगना, मैंने मणिकर्णिका के बारे में एक ट्वीट तक नही किया. भले ही आप पॉवर पोजीशन पर हैं मगर आप किसी पत्रकार को धमका नही सकतीं."
ड्रामा यहीं खत्म नही हुआ. कंगना ने पोइंट आउट किया कि जर्नलिस्ट उनकी वैनेटी में आया था और उनके साथ 3 घंटे भी बिताए मगर इसके बाद भी फालतू बातें लिख दीं.
हांलाकि, जर्नलिस्ट ने फटाफट डायरेक्ट मैसेज वाली बात से इनकार किया और बताया कि इंटरव्यू एक्ट्रेस की पीआर कंपनी द्वारा आयोजित था. उसने ये भी क्लियर किया कि इंटरव्यू सिर्फ आधे घंटे का था.
इतना ही नहीं, इस पूरे ड्रामे के बीच एक और रिपोर्टर इवेंट के होस्ट पर भड़क पड़े और कहा कि होस्ट मीडिया को ढंग से अपना काम करने नहीं दे रहे हैं.
मुंबईः बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं. मगर इस बार कंगना के निशाने पर कोई फेमस स्टार नहीं बल्कि एक पत्रकार रहा. जिसपर उन्होंने अपनी फिल्म के लिए गलत बातें लिखने का आरोप लगाया.
मौका था अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग "वखरा स्वैग" के लॉन्च का और इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट कंगना रनौत और राजकुमार राव मौजूद थे.
लॉन्च के दौरान अभिनेत्री एक जर्नलिस्ट से बहस करने लगीं. कंगना ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में "गलत बातें" लिखने के लिए उस पत्रकार की क्लास लगा दी.
कंगना ने कहा, "आपने मेरी फिल्म के बारे में बुरी लिखा, आप इतना नीचा कैसे सोच सकते हो?"
इवेंट के दौरान, जब कंगना और फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव मीडिया से बातचीत कर रहे थे और पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, उसी बीच अभिनेत्री पत्रकार के ऊपर बरस पड़ीं इससे पहले कि उसका सवाल पूरा होता.
जर्नलिस्ट द्वारा पूछे जा रहे सवाल को रिफ्यूज करते हुए कंगना बोलीं, 'आप मेरी पिछली रिलीज़ फिल्म 'मणिकर्णिका' के बारे में नकारात्मक खबरें लिख रहे थे. क्या मैंने कोई गलती कर दी है फिल्म मणिकर्णिका बना कर, जो आप मेरे बारे में कट्टर देशभक्त लिखते हैं. एक महिला जो देशप्रेम पर फिल्म बना रही है, क्या यह गलत काम है, क्या यह मेरी गलती है?'
जर्नलिस्ट ने तुरंत अपना बचाव करते हुए जवाब में कहा, "कंगना, मैंने मणिकर्णिका के बारे में एक ट्वीट तक नही किया. भले ही आप पॉवर पोजीशन पर हैं मगर आप किसी पत्रकार को धमका नही सकतीं."
ड्रामा यहीं खत्म नही हुआ. कंगना ने पोइंट आउट किया कि जर्नलिस्ट उनकी वैनेटी में आया था और उनके साथ 3 घंटे भी बिताए मगर इसके बाद भी फालतू बातें लिख दीं.
हांलाकि, जर्नलिस्ट ने फटाफट डायरेक्ट मैसेज वाली बात से इनकार किया और बताया कि इंटरव्यू एक्ट्रेस की पीआर कंपनी द्वारा आयोजित था. उसने ये भी क्लियर किया कि इंटरव्यू सिर्फ आधे घंटे का था.
इतना ही नहीं, इस पूरे ड्रामे के बीच एक और रिपोर्टर इवेंट के होस्ट पर भड़क पड़े और कहा कि होस्ट मीडिया को ढंग से अपना काम करने नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी.
Conclusion: