ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत की 'थलाइवी' रिलीज होगी या नहीं, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्ट - फिल्म थलाइवी

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को कंगना ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मल्टीप्लेक्स से अपील की थी वह उनका साथ दें. गौरलतब है कि कंगना की 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन सिनेमावाले निर्माताओं की शर्तों पर फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं थे. अब कंगना के नए पोस्ट से कुछ मुश्किलें कम होती दिख रही हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:48 AM IST

हैदराबाद : कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को कंगना ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मल्टीप्लेक्स से अपील की थी वह उनका साथ दें. गौरलतब है कि कंगना की 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन सिनेमावाले निर्माताओं की शर्तों पर फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं थे. अब कंगना के नए पोस्ट से कुछ मुश्किलें कम होती दिख रही हैं.

कंगना के नए इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, पीवीआर के फैसले से फिल्म की रिलीज को लेकर नई उम्मीद नजर आ रही है. पोस्ट में लिखा है, 'पीवीआर के फिल्म थलाइवी के तमिल और तेलुगू वर्जन के रिलीज करने के फैसले से नई उम्मीद पैदा हुई है, मुझे उम्मीद है कि बातचीत से हम एक समाधान पर आ सकते हैं ताकि फिल्म के हिंदी वर्जन को भी इस तरह का प्यार मिल सके.'

कंगना रनौत
कंगना रनौत

अब क्या है दिक्कत

अब कंगना की फिल्म 'थलाइवी' सिनेमा और ओटीटी के बीच में फंसकर गई है. बता दें, सिनेमा में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है, लेकिन थलाइवी के निर्माता इसे दो हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज करना चाहते हैं, इधर सिनेमावालों ने चार हफ्ते से कम का रिलीज विंडो देने से मना कर दिया है.

बताया जा रहा है कि थलाइवी की निर्माताओं ने थिएटर्स मालिकों की इस शर्त को मान लिया है. बता दें, कोविड से पहले सिनेमा से फिल्म ओटीटी पर आठ हफ्ते बाद पहुंचती थी, लेकिन इस अवधि को अब चार हफ्ते कर दिया गया है.

कंगना ने लगाई थी गुहार

इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. इसमें वह बता रही थी कि उनकी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा. ऐसे में कंगना के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी कि मल्टीप्लेक्स ने उनकी फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसे में कंगना ने वीडियो में मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिकों से अनुरोध किया है कि वह बॉलीवुड के गैंग से बाहर निकलकर सोचें, क्योंकि हमारी फिल्म 90 करोड़ रुपये में बनी है.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने जोड़े हाथ, बोलीं- मेरी फिल्म 90 करोड़ में बनी, रिलीज होने से मत रोको

हैदराबाद : कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को कंगना ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मल्टीप्लेक्स से अपील की थी वह उनका साथ दें. गौरलतब है कि कंगना की 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन सिनेमावाले निर्माताओं की शर्तों पर फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं थे. अब कंगना के नए पोस्ट से कुछ मुश्किलें कम होती दिख रही हैं.

कंगना के नए इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, पीवीआर के फैसले से फिल्म की रिलीज को लेकर नई उम्मीद नजर आ रही है. पोस्ट में लिखा है, 'पीवीआर के फिल्म थलाइवी के तमिल और तेलुगू वर्जन के रिलीज करने के फैसले से नई उम्मीद पैदा हुई है, मुझे उम्मीद है कि बातचीत से हम एक समाधान पर आ सकते हैं ताकि फिल्म के हिंदी वर्जन को भी इस तरह का प्यार मिल सके.'

कंगना रनौत
कंगना रनौत

अब क्या है दिक्कत

अब कंगना की फिल्म 'थलाइवी' सिनेमा और ओटीटी के बीच में फंसकर गई है. बता दें, सिनेमा में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है, लेकिन थलाइवी के निर्माता इसे दो हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज करना चाहते हैं, इधर सिनेमावालों ने चार हफ्ते से कम का रिलीज विंडो देने से मना कर दिया है.

बताया जा रहा है कि थलाइवी की निर्माताओं ने थिएटर्स मालिकों की इस शर्त को मान लिया है. बता दें, कोविड से पहले सिनेमा से फिल्म ओटीटी पर आठ हफ्ते बाद पहुंचती थी, लेकिन इस अवधि को अब चार हफ्ते कर दिया गया है.

कंगना ने लगाई थी गुहार

इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. इसमें वह बता रही थी कि उनकी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा. ऐसे में कंगना के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी कि मल्टीप्लेक्स ने उनकी फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसे में कंगना ने वीडियो में मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिकों से अनुरोध किया है कि वह बॉलीवुड के गैंग से बाहर निकलकर सोचें, क्योंकि हमारी फिल्म 90 करोड़ रुपये में बनी है.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने जोड़े हाथ, बोलीं- मेरी फिल्म 90 करोड़ में बनी, रिलीज होने से मत रोको

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.