मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' से अपने किरदार एजेंट अग्नि का लुक पेश किया. अभिनेत्री का कहना है कि यह भूमिका मृत्यु की देवी भैरवी का चित्रण है.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर किया, शेयर तस्वीर में वह धाकड़ एक्शन सीक्वेंस को कैप्चर करती दिख रही हैं. अभिनेत्री मशीन गन और पिस्तौल से लैस हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'वे इसे अग्नि कहते हैं, जोकि काफी बहादुर है. मैं कहती हूं कि वह मेरी मौत की देवी भैरवी का चित्रण है. हैशटैग धाकड़.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की थी. घोषणा के दूसरे ही दिन दिद्दा : द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' को लेखक ने अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था.
पढ़ें : फिल्म 'धाकड़' ट्रेंड सेट करेगी : दिव्या दत्ता
कंगना फिल्म 'थलाइवी' और 'तेजस' में भी नजर आने वाली हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)