मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में विश्वास रखती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक बार फिर एक सहरानीय काम कर चर्चाओं में आ गई हैं.
दरअसल, कंगना ने हाल ही में एक पर्यावरण से संबंधित इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में कंगना रनौत पर्यावरण से संबंधित समस्याओं पर खुल बात की और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को एक लाख पेड़ लगाने के लिए 42 लाख रुपये का दान दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बात का खुलासा कंगना रनौत के फैन क्लब इंस्टाग्राम से किया गया है. आपको बता दें कि कावेरी नदी को बचाने के लिए ईशा फाउंडेशन 'कावेरी कॉलिंग' के नाम से एक अभियान चला रहा है, जिससे कंगना जुड़ीं हुई हैं. इस बात की जानकारी खुद कंगना ने इवेंट में दी. अब कंगना के इस नेक काम को सभी लोग तारीफ कर हैं.
इस इवेंट के दौरान कंगना ने खुलासा किया है वह पिछले कई दिनों से ईशा फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और सद्गुरु की शिक्षा से उन्हें कैसे बदल दिया है. उन्होंने आम लोगों और मीडिया से पेड़ बचाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए आग्रह भी किया.