मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' का पहला गाना 'बेख्याली' रिलीज़ हो गया है. ये एक रोमांटिक नम्बर है और इसमें शाहिद-कियारा की केमेस्ट्री देखने मिल रही है. ये गाना फिल्म के ट्रेलर में भी सुनाई दे रहा था.
गाने का इंतज़ार लोगों को बहुत समय से था. फिल्म तेलुगू हिट 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' लोगों को बहुत पसंद आई थी और इसी कारण 'कबीर सिंह' को लेकर भी लोगों में बहुत क्रेज़ है. शाहिद ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का पोस्टर शेयर कर लिखा कि गाना रिलीज़ हो गया है.
आपको बता दें कि इस गाने को सचेत टंडन ने गाया है और इसे इरशाद कामिल ने लिखा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद लोग 'बेख्याली' गाने के लिए क्रेज़ी हो गए थे और कइयों ने इस गाने का अपना-अपना वर्ज़न बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. 'अर्जुन रेड्डी' को भी संदीप ने ही डायरेक्ट किया था। 'कबीर सिंह' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">