ETV Bharat / sitara

नेताजी सुभाष 'गुमनाम' होकर नहीं रह सकते थे : कबीर खान - कबीर खान नेताजी सुभाषचंद्र बोस द फॉरगोटेन आर्मी

फिल्ममेकर कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती से प्रसारित होगी. इसकी कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) पर आधारित है. कबीर का कहना है कि उन्हें लगता है कि नेताजी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी भुला दिया गया.

Kabir Khan Netaji Subhash Bose
Kabir Khan Netaji Subhash Bose
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:50 AM IST

मुंबई: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती पर गुरुवार को फिल्मकार कबीर खान ने उस हीरो के बारे में खुलकर बात की, कबीर के मुताबिक जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी भुला दिया गया.

खान की नई वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' की कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) पर आधारित है.

खान ने कहा, "आईएनए एक बड़ा विषय है और अगर आप नेताजी के बारे में बात कर रहे हैं तो वह सबसे बड़ा विषय है. हमारी कहानी साल 1942 से 1945 के बीच क्या हुआ था और जिस सेना का गठन किया गया था, उसका क्या हुआ इस पर केंद्रित है. यह कहानी सैनिकों के नजरिए से उसी आजाद हिंद फौज की है."

फिल्मकार ने आगे कहा, "अब तक हम आजाद हिंद फौज और पूरे संघर्ष को नेताजी के नजरिए से देखते हैं, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसा पहली बार है जब हम इसे सैनिकों के नजरिए से देखेंगे. वो 55,000 महिला, पुरुष कौन थे, जो इस लड़ाई में कूदे थे, उनकी कहानी उनकी प्रेरणा क्या थी? वेब सीरीजी का आधार यही है."

खान ने यह भी बताया कि आखिर क्यों भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने के बाद भी हमारे इतिहास से नेताजी और आईएनए गायब हैं.

Read More:सुभाष चंद्र बोस जयंती: नेता जी पर बनी हैं ये फिल्में, वेब सीरीज भी हो रही रिलीज

फिल्मकार ने कहा, "ये सारी कहानियां भारत में कभी नहीं कही गईं. ब्रिटिश आकाओं ने आजाद हिंद फौज पर सेंसरशिप लगा दी थी, क्योंकि वे जानते थे कि नेताजी की क्या करने की योजना थी. नेताजी जानते थे कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए 55,000 लोग काफी नहीं थे. उनकी योजना कोशिश करने की और समर्थन हासिल करने की थी, इसलिए उन्होंने भारत का रुख किया था. वह लोगों के अंदर क्रांति जगाना चाहते थे. दुर्भाग्यवश ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन अंग्रेजों ने आईएनए को ब्लैकलिस्ट कर दिया और यही वजह है कि उन्हें फॉरगोटेन आर्मी कहा जाता है."

'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' में सनी कौशल, टीजे भानु, रोहित चौधरी और नवोदित कलाकार शारवरी प्रमुख किरदार में हैं. यह वेब सीरीज एमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी से प्रसारित होगा.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती पर गुरुवार को फिल्मकार कबीर खान ने उस हीरो के बारे में खुलकर बात की, कबीर के मुताबिक जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी भुला दिया गया.

खान की नई वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' की कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) पर आधारित है.

खान ने कहा, "आईएनए एक बड़ा विषय है और अगर आप नेताजी के बारे में बात कर रहे हैं तो वह सबसे बड़ा विषय है. हमारी कहानी साल 1942 से 1945 के बीच क्या हुआ था और जिस सेना का गठन किया गया था, उसका क्या हुआ इस पर केंद्रित है. यह कहानी सैनिकों के नजरिए से उसी आजाद हिंद फौज की है."

फिल्मकार ने आगे कहा, "अब तक हम आजाद हिंद फौज और पूरे संघर्ष को नेताजी के नजरिए से देखते हैं, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसा पहली बार है जब हम इसे सैनिकों के नजरिए से देखेंगे. वो 55,000 महिला, पुरुष कौन थे, जो इस लड़ाई में कूदे थे, उनकी कहानी उनकी प्रेरणा क्या थी? वेब सीरीजी का आधार यही है."

खान ने यह भी बताया कि आखिर क्यों भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने के बाद भी हमारे इतिहास से नेताजी और आईएनए गायब हैं.

Read More:सुभाष चंद्र बोस जयंती: नेता जी पर बनी हैं ये फिल्में, वेब सीरीज भी हो रही रिलीज

फिल्मकार ने कहा, "ये सारी कहानियां भारत में कभी नहीं कही गईं. ब्रिटिश आकाओं ने आजाद हिंद फौज पर सेंसरशिप लगा दी थी, क्योंकि वे जानते थे कि नेताजी की क्या करने की योजना थी. नेताजी जानते थे कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए 55,000 लोग काफी नहीं थे. उनकी योजना कोशिश करने की और समर्थन हासिल करने की थी, इसलिए उन्होंने भारत का रुख किया था. वह लोगों के अंदर क्रांति जगाना चाहते थे. दुर्भाग्यवश ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन अंग्रेजों ने आईएनए को ब्लैकलिस्ट कर दिया और यही वजह है कि उन्हें फॉरगोटेन आर्मी कहा जाता है."

'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' में सनी कौशल, टीजे भानु, रोहित चौधरी और नवोदित कलाकार शारवरी प्रमुख किरदार में हैं. यह वेब सीरीज एमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी से प्रसारित होगा.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती पर गुरुवार को फिल्मकार कबीर खान ने उस हीरो के बारे में खुलकर बात की, कबीर के मुताबिक जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी भुला दिया गया.

खान की नई वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' की कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) पर आधारित है.

खान ने कहा, "आईएनए एक बड़ा विषय है और अगर आप नेताजी के बारे में बात कर रहे हैं तो वह सबसे बड़ा विषय है. हमारी कहानी साल 1942 से 1945 के बीच क्या हुआ था और जिस सेना का गठन किया गया था, उसका क्या हुआ इस पर केंद्रित है. यह कहानी सैनिकों के नजरिए से उसी आजाद हिंद फौज की है."

फिल्मकार ने आगे कहा, "अब तक हम आजाद हिंद फौज और पूरे संघर्ष को नेताजी के नजरिए से देखते हैं, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसा पहली बार है जब हम इसे सैनिकों के नजरिए से देखेंगे. वो 55,000 महिला, पुरुष कौन थे, जो इस लड़ाई में कूदे थे, उनकी कहानी उनकी प्रेरणा क्या थी? वेब सीरीजी का आधार यही है."

खान ने यह भी बताया कि आखिर क्यों भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने के बाद भी हमारे इतिहास से नेताजी और आईएनए गायब हैं.

फिल्मकार ने कहा, "ये सारी कहानियां भारत में कभी नहीं कही गईं. ब्रिटिश आकाओं ने आजाद हिंद फौज पर सेंसरशिप लगा दी थी, क्योंकि वे जानते थे कि नेताजी की क्या करने की योजना थी. नेताजी जानते थे कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए 55,000 लोग काफी नहीं थे. उनकी योजना कोशिश करने की और समर्थन हासिल करने की थी, इसलिए उन्होंने भारत का रुख किया था. वह लोगों के अंदर क्रांति जगाना चाहते थे. दुर्भाग्यवश ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन अंग्रेजों ने आईएनए को ब्लैकलिस्ट कर दिया और यही वजह है कि उन्हें फॉरगोटेन आर्मी कहा जाता है."

'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' में सनी कौशल, टीजे भानु, रोहित चौधरी और नवोदित कलाकार शारवरी प्रमुख किरदार में हैं. यह वेब सीरीज एमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी से प्रसारित होगा.



इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.