ETV Bharat / sitara

बच्चन परिवार के लिए जूही चावला ने दुआ मांगते हुए ट्वीट किया, हुईं ट्रोल - juhi chawla trolled

अमिताभ बच्चन के परिवार में उन्हें मिलाकर 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जूही चावला ने एक ट्वीट किया जिसे लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. हालांकि ऐसा होने के बाद जूही ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. फिर अपनी गलती सुधारते हुए एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया.

juhi chawla troll on twitter for tweeting about amitabh bachchan abhishek bachchan well being
Image Courtesy : Social Media
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 12:14 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रही हैं.

इसी बीच बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगते हुए एक्ट्रेस जूही चावला ने एक ट्वीट किया. लेकिन इसमें वह एक गलती कर बैठीं.

जूही ने ट्वीट कर लिखा कि अमित जी अभिषेक और आयुर्वेद जल्दी ठीक हो जाएंगे देखिएगा.

juhi chawla troll on twitter for tweeting about amitabh bachchan abhishek bachchan well being
Image Courtesy : Social Media

जूही यहां कुछ और लिखना चाह रही थीं लेकिन लोग उनकी बात का मतलब कुछ और समझ बैठे जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा.

हालांकि ट्रोल होने के बाद जूही ने जल्द ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. बाद में गलती सुधारते हुए उन्होंने एक और ट्वीट किया. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, अमितजी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, आप सभी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगते हैं. मेरे इससे पहले वाले ट्वीट में कोई गलती नहीं थी. जब मैंने आयुर्वेद लिखा तो वहां उसका मतलब था कि प्राकृति आप सभी को जल्द ठीक करेगी.

  • Amitji, Abhishek, Aishwarya & Aaradhya... Our heartfelt best wishes for your speedy recovery 🙏 My earlier tweet was not a typo, I meant , when I wrote , Ayurveda , that with Nature's Grace , it will help to recover fast . 🙏😇🌿⭐️@SrBachchan @juniorbachchan

    — Juhi Chawla (@iam_juhi) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, बीते दिन यानी कल अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी कि आराध्या और ऐश्वर्या घर पर ही रहेंगे.

साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लोगों से अपील किया कि सभी प्लीज अपना ध्यान रखें और सभी नियमों का पालन करें.

पढ़ें : अमिताभ ने फैंस के प्रति जताया आभार, प्रार्थनाओं के लिए कहा-'शुक्रिया'

गौरतलब है कि अमिताभ और अभिषेक अभी अस्पताल में ही हैं. नानावटी अस्पताल से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अमिताभ की उम्र को देखते हुए वह उनका खास ख्याल रख रहे हैं. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और अब उनकी तबियत स्थिर है.

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रही हैं.

इसी बीच बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगते हुए एक्ट्रेस जूही चावला ने एक ट्वीट किया. लेकिन इसमें वह एक गलती कर बैठीं.

जूही ने ट्वीट कर लिखा कि अमित जी अभिषेक और आयुर्वेद जल्दी ठीक हो जाएंगे देखिएगा.

juhi chawla troll on twitter for tweeting about amitabh bachchan abhishek bachchan well being
Image Courtesy : Social Media

जूही यहां कुछ और लिखना चाह रही थीं लेकिन लोग उनकी बात का मतलब कुछ और समझ बैठे जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा.

हालांकि ट्रोल होने के बाद जूही ने जल्द ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. बाद में गलती सुधारते हुए उन्होंने एक और ट्वीट किया. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, अमितजी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, आप सभी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगते हैं. मेरे इससे पहले वाले ट्वीट में कोई गलती नहीं थी. जब मैंने आयुर्वेद लिखा तो वहां उसका मतलब था कि प्राकृति आप सभी को जल्द ठीक करेगी.

  • Amitji, Abhishek, Aishwarya & Aaradhya... Our heartfelt best wishes for your speedy recovery 🙏 My earlier tweet was not a typo, I meant , when I wrote , Ayurveda , that with Nature's Grace , it will help to recover fast . 🙏😇🌿⭐️@SrBachchan @juniorbachchan

    — Juhi Chawla (@iam_juhi) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, बीते दिन यानी कल अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी कि आराध्या और ऐश्वर्या घर पर ही रहेंगे.

साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लोगों से अपील किया कि सभी प्लीज अपना ध्यान रखें और सभी नियमों का पालन करें.

पढ़ें : अमिताभ ने फैंस के प्रति जताया आभार, प्रार्थनाओं के लिए कहा-'शुक्रिया'

गौरतलब है कि अमिताभ और अभिषेक अभी अस्पताल में ही हैं. नानावटी अस्पताल से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अमिताभ की उम्र को देखते हुए वह उनका खास ख्याल रख रहे हैं. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और अब उनकी तबियत स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.