हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' लंबे इंतजार के बाद 25 मार्च को रिलीज हो गई. वहीं, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्टारकास्ट रामचरण, जूनियर एनटीआर और राजामौली ने फिल्म देखी. वहीं, जूनियर एनटीआर ने फिल्म देखने के बाद सॉलिड रिएक्शन दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म दुनियाभर की आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
बता दें, 24 मार्च को फिल्म आरआरआर की स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी और बच्चों संग पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद जूनियर एनटीआर ने इशारों-इशारों में पैपाराजी से कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, इससे पहले जूनियर एनटीआर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जूनियर एनटीआर ने गाना गया था. बता दें, फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरम और अजय देवगन भी अहम किरदारों में हैं.
मलयालम मीडिया के साथ बातचीत के दौरान, एस.एस. राजामौली, एनटीआर और राम चरण ने अपनी रुचियों और स्वादों को साझा किया। एनटीआर, जिन्होंने अपने पसंदीदा गीत के बारे में विवरण का खुलासा किया, और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'सी/ओ कंचेरापलेम' से 'आशा पाशम' गाना भी गाया.
अभिनेता ने कहा कि वह 'केयर ऑफ कांचरापलेम' के रिलीज के बाद से 'आशा पाशम' से सुन रहे हैं. विचाराधीन गीत, विश्व द्वारा लिखित दार्शनिक गीत, अनुराग कुलकर्णी द्वारा गाया गया था. स्वीकर अगस्ती द्वारा रचित, यह गीत न केवल मधुर संगीत के लिए, बल्कि दार्शनिक पंक्तियों के लिए भी एनटीआर का पसंदीदा है.
ये भी पढे़ं : ब्रेकअप की खबरों के बीच श्रद्धा कपूर का आया रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस