ETV Bharat / sitara

जावेद अख्तर पर कंगना ने खड़े किए कुछ सवाल, कहा-'दूसरे के बच्चों को क्यों धमकाते हैं?' - javed kangana asks some brutal questions

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में कंगना ने फिर अपने ट्विटर हैंडल पर एक लीडिंग पोर्टल के साथ जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर के एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के प्रोमो को शेयर करते हुए नेपोटिज्म के खिलाफ उन पर सवाल खड़ा किया है.

javed akhtar zoya and farhan defend nepotism kangana asks some brutal questions
जावेद पर कंगना ने खड़े किए कुछ सवाल, कहा-'दूसरे के बच्चों को क्यों धमकाते हैं?'
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:33 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और आउटसाइडर बनाम इनसाइडर पर बहस तेज होती जा रही है.

ऐसे में जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दर्शकों के सामने आना वाला है, जिसमें वह नेपोटिज़्म पर बात करते हुए दिखाई देंगे.

इंटरव्यू में अख्तर परिवार की कही कुछ बातें वायरल हो रही हैं जिस पर कंगना ने पूछा है कि इनसे ये भी पूछिएगा कि मुझे सुसाइड करने को क्यों कहा?

javed akhtar zoya and farhan defend nepotism kangana asks some brutal questions
.

इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर कहते दिख रहे हैं, 'अगर मेरे पास पैसा है और वह मैं अपने बेटे पर लगाना चाहता हूं तो क्या यह नेपोटिज़्म हो गया? अगर ऐसा है तो हर इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म है.'

अपनी बात रखते हुए फरहान अख्तर ने कहा, 'अगर आप के अंदर टैलेंट है तो वो किसी ना किसी तरीके से बाहर आता ही है.' वहीं ज़ोया अख्तर ने पूछा 'अगर मैं नाई हूं तो क्या मैं अपनी दुकान अपने बेटे को संभालने के लिए दूंगी या फिर मैं वह दुकान संभालने के लिए शहर के सबसे अच्छे नाई का पता लगाऊंगी .

अब कंगना रनौत की टीम ने इस इंटरव्यू के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय अख्तर परिवार, कंगना रनौत, अमरदीप रनौत की बेटी, मनाली से. क्या उन्होंने आपसे कभी काम मांगा? आपके पास जो है वह आप अपने बच्चों को खुशी खुशी दीजिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कभी सुना है जियो और जीने दो. आप अपने बच्चों को अपने पैसे दीजिए लेकिन दूसरे के बच्चों को डराइए धमकाइए मत. अपने बच्चों से इतना प्यार करते हैं तो दूसरे के बच्चों को क्यों धमकाते हैं? आपने उसे अपने घर बुलाकर क्यों धमकाया था, इसका भी जवाब दीजिएगा. प्लीज़ इसका जवाब दीजिएगा.'

पढ़ें : कंगना ने साधा संजना पर निशाना, बोलीं- 'जब सुशांत पर रेप के आरोप लगे थे तब दोस्ती कहां थी'

मालूम हो कि, मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले में लगभग 39 लोगों की स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है. इसमें आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, सुशांत का परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती संग अन्य शामिल हैं. अभी भी पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और आउटसाइडर बनाम इनसाइडर पर बहस तेज होती जा रही है.

ऐसे में जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दर्शकों के सामने आना वाला है, जिसमें वह नेपोटिज़्म पर बात करते हुए दिखाई देंगे.

इंटरव्यू में अख्तर परिवार की कही कुछ बातें वायरल हो रही हैं जिस पर कंगना ने पूछा है कि इनसे ये भी पूछिएगा कि मुझे सुसाइड करने को क्यों कहा?

javed akhtar zoya and farhan defend nepotism kangana asks some brutal questions
.

इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर कहते दिख रहे हैं, 'अगर मेरे पास पैसा है और वह मैं अपने बेटे पर लगाना चाहता हूं तो क्या यह नेपोटिज़्म हो गया? अगर ऐसा है तो हर इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म है.'

अपनी बात रखते हुए फरहान अख्तर ने कहा, 'अगर आप के अंदर टैलेंट है तो वो किसी ना किसी तरीके से बाहर आता ही है.' वहीं ज़ोया अख्तर ने पूछा 'अगर मैं नाई हूं तो क्या मैं अपनी दुकान अपने बेटे को संभालने के लिए दूंगी या फिर मैं वह दुकान संभालने के लिए शहर के सबसे अच्छे नाई का पता लगाऊंगी .

अब कंगना रनौत की टीम ने इस इंटरव्यू के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय अख्तर परिवार, कंगना रनौत, अमरदीप रनौत की बेटी, मनाली से. क्या उन्होंने आपसे कभी काम मांगा? आपके पास जो है वह आप अपने बच्चों को खुशी खुशी दीजिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कभी सुना है जियो और जीने दो. आप अपने बच्चों को अपने पैसे दीजिए लेकिन दूसरे के बच्चों को डराइए धमकाइए मत. अपने बच्चों से इतना प्यार करते हैं तो दूसरे के बच्चों को क्यों धमकाते हैं? आपने उसे अपने घर बुलाकर क्यों धमकाया था, इसका भी जवाब दीजिएगा. प्लीज़ इसका जवाब दीजिएगा.'

पढ़ें : कंगना ने साधा संजना पर निशाना, बोलीं- 'जब सुशांत पर रेप के आरोप लगे थे तब दोस्ती कहां थी'

मालूम हो कि, मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले में लगभग 39 लोगों की स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है. इसमें आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, सुशांत का परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती संग अन्य शामिल हैं. अभी भी पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.