ETV Bharat / sitara

इंडियन आइडल के प्रतिभागी सनी ने इमरान की फिल्म में गाया गीत - Indian Idol' contestant Sunny sing the body new song

रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है.

emraan hashmi, the body new song, Sunny sings in Emraan's 'The Body', Indian Idol' contestant Sunny sing the body new song, the body new song singer
Courtesy: ians
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:48 PM IST

मुंबई: संगीत पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है.

पढ़ें: महिलाओं को पर्दे पर पेश करने को लेकर इमरान ने साझा किए विचार

फिल्म में गाने का मौका मिलने की बात पर सनी ने कहा, "'इंडियन आइडल' और विशाल ददलानी सर को शुक्रिया अदा करने का मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है, क्योंकि इनकी वजह से ही फिल्म में गाने का मेरा सपना पूरा हो पाया. मैंने कभी किसी फिल्म में गाने का नहीं सोचा था, लेकिन 'इंडियन आइडल' ने मेरे इस सपने को सच कर दिया.'

'द बॉडी' में गाने का मौका किस तरह से मिला, इस बात को साझा करते हुए सनी ने कहा, 'समीर सर को किसी ऐसे की तलाश थी जो फिल्म 'द बॉडी' से 'रोम रोम' गाने को गा सके और जब उन्होंने विशाल सर से पूछा कि क्या वह किसी का सुझाव दे सकते हैं, तो उन्होंने मेरा नाम सुझाया. ट्रायल या परीक्षण के लिए मेरे उनके स्टूडियो जाने से पहले उन्हें मेरे परफॉर्मेस के कुछ वीडियोज दिखाए गए. मेरी आवाज सुनने के बाद उन्हें लगा कि मैं इस गाने के लिए सटीक बैठता हूं और इस प्रकार से मुझे यह गाना मिला.'

जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: संगीत पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है.

पढ़ें: महिलाओं को पर्दे पर पेश करने को लेकर इमरान ने साझा किए विचार

फिल्म में गाने का मौका मिलने की बात पर सनी ने कहा, "'इंडियन आइडल' और विशाल ददलानी सर को शुक्रिया अदा करने का मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है, क्योंकि इनकी वजह से ही फिल्म में गाने का मेरा सपना पूरा हो पाया. मैंने कभी किसी फिल्म में गाने का नहीं सोचा था, लेकिन 'इंडियन आइडल' ने मेरे इस सपने को सच कर दिया.'

'द बॉडी' में गाने का मौका किस तरह से मिला, इस बात को साझा करते हुए सनी ने कहा, 'समीर सर को किसी ऐसे की तलाश थी जो फिल्म 'द बॉडी' से 'रोम रोम' गाने को गा सके और जब उन्होंने विशाल सर से पूछा कि क्या वह किसी का सुझाव दे सकते हैं, तो उन्होंने मेरा नाम सुझाया. ट्रायल या परीक्षण के लिए मेरे उनके स्टूडियो जाने से पहले उन्हें मेरे परफॉर्मेस के कुछ वीडियोज दिखाए गए. मेरी आवाज सुनने के बाद उन्हें लगा कि मैं इस गाने के लिए सटीक बैठता हूं और इस प्रकार से मुझे यह गाना मिला.'

जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: संगीत पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है.

फिल्म में गाने का मौका मिलने की बात पर सनी ने कहा, "'इंडियन आइडल' और विशाल ददलानी सर को शुक्रिया अदा करने का मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है, क्योंकि इनकी वजह से ही फिल्म में गाने का मेरा सपना पूरा हो पाया. मैंने कभी किसी फिल्म में गाने का नहीं सोचा था, लेकिन 'इंडियन आइडल' ने मेरे इस सपने को सच कर दिया.'

'द बॉडी' में गाने का मौका किस तरह से मिला, इस बात को साझा करते हुए सनी ने कहा, 'समीर सर को किसी ऐसे की तलाश थी जो फिल्म 'द बॉडी' से 'रोम रोम' गाने को गा सके और जब उन्होंने विशाल सर से पूछा कि क्या वह किसी का सुझाव दे सकते हैं, तो उन्होंने मेरा नाम सुझाया. ट्रायल या परीक्षण के लिए मेरे उनके स्टूडियो जाने से पहले उन्हें मेरे परफॉर्मेस के कुछ वीडियोज दिखाए गए. मेरी आवाज सुनने के बाद उन्हें लगा कि मैं इस गाने के लिए सटीक बैठता हूं और इस प्रकार से मुझे यह गाना मिला.'

जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.