मुंबई : अभिनेत्री इहाना ढिल्लों कोविड -19 महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की चपेट में आ गए प्रवासी श्रमिकों के लिए धन जुटाएंगी.
इहाना अपने सामान जैसे कैप, सन ग्लासेस, बेल्ट और पर्स को ऑनलाइन नीलाम करेंगी.
इहाना ने कहा, "प्रवासी श्रमिक बहुत ज्यादा मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं. मैं और मेरी टीम अब उनके लिए धन जुटाने और बेहतरीन तरीके से उनकी मदद करने के लिए काम करेंगे. यह बेहद कठिन समय है और प्रवासी श्रमिक सबसे अधिक कठिनाई से गुजर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं बेल्ट, कैप, सन ग्लासेस और पर्स की तरह कुछ सामान की नीलामी करूंगी. इससे जो भी पैसा आएगा. वह प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए जाएगा. उन्होंने हमारा घर, ऑफिस और सब कुछ बनाया है."
उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि हम सभी इससे सुरक्षित रूप से बाहर निकलेंगे और जल्द ही बेहतर दिन देखेंगे. तब तक कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें."
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी वेब सीरिज "कसक" 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है.