ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन से संगीत जगत भी काफी प्रभावित है : पापोन - Papon

सिंगर पापोन ने कहा कि लॉकडाउन में हर दूसरे उद्योग की तरह, संगीत जगत भी काफी प्रभावित है. सब कुछ नॉर्मल होने के बाद इस पर पड़ रहा बुरा असर जरूर दिखेगा.

I wonder how music will survive in this period: Papon
लॉकडाउन से संगीत जगत भी काफी प्रभावित है : पापोन
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन को इस बात पर आश्चर्य है कि इस अवधि में भारतीय संगीत उद्योग किस तरह से बचा रह पाएगा, जब सारी चीजें थम सी गई हैं.

उन्होंने आगे कहा किसंगीत केवल बड़े बैंड्स या बड़े बैनर की फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. संगीत के और भी कई सारे वैकल्पिक तरीके हैं. आईएएनएस के साथ हुई बातचीत में पापोन ने महामारी के बाद संगीत की स्थिति पर अपनी बात रखी.

पापोन ने इस बारे में कहा, "हर दूसरे उद्योग की तरह, संगीत जगत भी काफी प्रभावित है. पीछे मुड़कर देखे, तो पिछले साल मंदी थी, तो राजनीतिक परिदृश्य में भी काफी उतार-चढ़ाव हुआ और इस बार कोविड-19 की वजह से भी चारों ओर काफी उथल-पुथल है. सामाजिक समारोह व लाइव शोज इस वक्त असंभव से हैं, तो हर चीज धीमी पड़ गई है. मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि म्यूजिशियन किस तरह से इस वक्त खुद को संभालेंगे. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि इन कलाकारों की मदद के लिए कोई तरीका उपलब्ध हो."

वह आगे कहते हैं, "इस साल हमें बहुत नुकसान होगा. हमें ऑनलाइन कॉन्सर्ट करनेके तरीकों को ढूंढ़ना होगा, जहां लोग बेहतर संगीत व मनोरंजन के बदले कलाकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान स्वेच्छा से करें. उम्मीद करता हूं कि भारत एक ऐसे स्तर तक पहुंचे, जहां फिल्मी संगीतों के अलावा भी संगीत के अलग-अगल रूपों के लिए विविध शैलियां व रेडियो स्टेशन हो. हर तरह की संगीत का विकास हो."

पढ़ें- अजय की नकल करना पुलिसवाले को पड़ा महंगा, भरना पड़ा जुर्माना

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन को इस बात पर आश्चर्य है कि इस अवधि में भारतीय संगीत उद्योग किस तरह से बचा रह पाएगा, जब सारी चीजें थम सी गई हैं.

उन्होंने आगे कहा किसंगीत केवल बड़े बैंड्स या बड़े बैनर की फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. संगीत के और भी कई सारे वैकल्पिक तरीके हैं. आईएएनएस के साथ हुई बातचीत में पापोन ने महामारी के बाद संगीत की स्थिति पर अपनी बात रखी.

पापोन ने इस बारे में कहा, "हर दूसरे उद्योग की तरह, संगीत जगत भी काफी प्रभावित है. पीछे मुड़कर देखे, तो पिछले साल मंदी थी, तो राजनीतिक परिदृश्य में भी काफी उतार-चढ़ाव हुआ और इस बार कोविड-19 की वजह से भी चारों ओर काफी उथल-पुथल है. सामाजिक समारोह व लाइव शोज इस वक्त असंभव से हैं, तो हर चीज धीमी पड़ गई है. मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि म्यूजिशियन किस तरह से इस वक्त खुद को संभालेंगे. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि इन कलाकारों की मदद के लिए कोई तरीका उपलब्ध हो."

वह आगे कहते हैं, "इस साल हमें बहुत नुकसान होगा. हमें ऑनलाइन कॉन्सर्ट करनेके तरीकों को ढूंढ़ना होगा, जहां लोग बेहतर संगीत व मनोरंजन के बदले कलाकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान स्वेच्छा से करें. उम्मीद करता हूं कि भारत एक ऐसे स्तर तक पहुंचे, जहां फिल्मी संगीतों के अलावा भी संगीत के अलग-अगल रूपों के लिए विविध शैलियां व रेडियो स्टेशन हो. हर तरह की संगीत का विकास हो."

पढ़ें- अजय की नकल करना पुलिसवाले को पड़ा महंगा, भरना पड़ा जुर्माना

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.