मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन बीते दिनों कुछ समय के लिए दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे. मंगलवार के दिन अभिनेता ने दुबई से एक फ्रेश तस्वीर साझा की.
ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'समुद्र में आदमी.'
साझा की गई इस तस्वीर में ऋतिक के साथ उनके बॉडीगार्ड मयूर शेट्टीगर और उनके पर्सनल ट्रेनर स्वप्निल हजारे नजर आ रहे हैं.
तीनों कैमरे की ओर इशारा करते हैं और सेल्फी क्लिक करने के बजाय खुश मिजाज मूड में दिखते हैं.
पिछले कुछ दिनों में, ऋतिक दुबई से खुद की तस्वीरों के साथ फैंस को टीज कर रहे थे. साझा की गई इन तस्वीरों में जो तस्वीर सबसे ज्यादा हाईलाइट हुई, उसमें अभिनेता रेड टी-शर्ट के साथ वाइट तौलिया लपेटे हुए नजर आ रहे हैं. सफेद तौलिए को उन्होंने इस अंदाज में लपेटा है जैसे कोई लुंगी पहनी हो. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'फैशन इंस्पिरेशन कर्टसीः शायद रणवीर सिंह.'
बता दें ऋतिक अब भारत में वापस आ गए हैं और वर्तमान में वह चेन्नई में है.
पढ़ें : कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं रश्मि देसाई, साझा कीं बातें
बात करें वर्कफ्रंट की तो 2019 में ऋतिक ने दो बड़े हिट फिल्म दिए. पहला एक्शन थ्रिलर 'वॉर', जिसमें टाइगर भी अहम भूमिका में थे और दूसरा 'सुपर 30', जिसमें वह एक गणित के जादूगर की भूमिका निभाते हैं.
अभिनेता हॉलिवुड में भी अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं. ऋतिक को कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी 'ग्रेश' ने साइन कर लिया है.
ग्रेश एजेंसी हॉलीवुड की सबसे पुरानी टैलंट फर्म्स में से एक है. अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉलिवुड ऋतिक के स्वैग और उनके एक्टिंग टैलंट को किस तरह से पेश करता है.