ETV Bharat / sitara

'होटल मुंबई' हुई यूनाइटेड किंगडम में रिलीज - मुंबई के 26/11 टेटर अटैक पर आधारित फिल्म

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर की यूएस फिल्म 'होटल मुंबई' 27 सितंबर(लोकल टाइम) के दिन यूनाइटेड किंगडम में रिलीज हुई है.

hotel mumbai
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:48 AM IST

यूनाइटेड किंगडमः वेटरन एक्टर अनुपम खेर की लेटेस्ट टेरर अटैक ड्रामा फिल्म 'होटल मुंबई' 27 सितंबर(लोकल टाइम) को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज हुई.


एन्थनी मारास द्वारा डायरेक्टेड मुंबई के 26/11 टेटर अटैक पर आधारित फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के अलावा एर्मी हैमर, देव पटेल और नाजनिन बोनायडी भी अहम रोल में हैं.

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की. साथ ही अभिनेता ने फिल्म की कास्ट के साथ फोटो भी शेयर की.

पढ़ें- अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत

अभिनेता ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'हमारी फिल्म #होटल मुंबई यूनाइटेड किंगडम में आज रिलीज हुई, 27 सितंबर. यह मुंबई के 26/11 के हमलों और आइकॉनिक @tajmahalmumbai पर आधारित है. प्लीज हमारे समय की यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म देखिए. @hotelmumbaifilm.'

फिल्म में मुंबई में हुए टेरर अटैक के दौरान शहर के दिल में मौजूद ताज महल होटल पर हुए बर्बर अटैक से संबंधित कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाती है. फिल्म पिछले साल 7 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर हुई थी.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इंडिया में फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

यूनाइटेड किंगडमः वेटरन एक्टर अनुपम खेर की लेटेस्ट टेरर अटैक ड्रामा फिल्म 'होटल मुंबई' 27 सितंबर(लोकल टाइम) को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज हुई.


एन्थनी मारास द्वारा डायरेक्टेड मुंबई के 26/11 टेटर अटैक पर आधारित फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के अलावा एर्मी हैमर, देव पटेल और नाजनिन बोनायडी भी अहम रोल में हैं.

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की. साथ ही अभिनेता ने फिल्म की कास्ट के साथ फोटो भी शेयर की.

पढ़ें- अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत

अभिनेता ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'हमारी फिल्म #होटल मुंबई यूनाइटेड किंगडम में आज रिलीज हुई, 27 सितंबर. यह मुंबई के 26/11 के हमलों और आइकॉनिक @tajmahalmumbai पर आधारित है. प्लीज हमारे समय की यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म देखिए. @hotelmumbaifilm.'

फिल्म में मुंबई में हुए टेरर अटैक के दौरान शहर के दिल में मौजूद ताज महल होटल पर हुए बर्बर अटैक से संबंधित कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाती है. फिल्म पिछले साल 7 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर हुई थी.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इंडिया में फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Intro:Body:

'होटल मुंबई' हुई यूनाइटेड किंगडम में रिलीज

यूनाइटेड किंगडमः वेटरन एक्टर अनुपम खेर की लेटेस्ट टेरर अटैक ड्रामा फिल्म 'होटल मुंबई' 27 सितंबर(लोकल टाइम) को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज हुई.

एन्थनी मारास द्वारा डायरेक्टेड मुंबई के 26/11 टेटर अटैक पर आधारित फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के अलावा एर्मी हैमर, देव पटेल और नाजनिन बोनायडी भी अहम रोल में हैं. 

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की. साथ ही अभिनेता ने फिल्म की कास्ट के साथ फोटो भी शेयर की.

अभिनेता ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'हमारी फिल्म #होटल मुंबई यूनाइटेड किंगडम में आज रिलीज हुई, 27 सितंबर. यह मुंबई के 26/11 के हमलों और आइकॉनिक @tajmahalmumbai पर आधारित है. प्लीज हमारे समय की यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म देखिए. @hotelmumbaifilm.'

फिल्म में मुंबई में हुए टेरर अटैक के दौरान शहर के दिल में मौजूद ताज महल होटल पर हुए बर्बर अटैक से संबंधित कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाती है. फिल्म पिछले साल 7 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर हुई थी.

इंडिया में फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.