मुंबईः अनुपम खेर और देव पटेल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' को लेकर फिल्म निर्माता एंथनी मारस का कहना है कि उन्होंने मुंबई के 'ताज महल पैलेस होटल' में 26/11 के आतंकी हमले में कर्मचारियों और बचाव दल के बीच फोन पर हुई असली बातचीत के टेप का इस्तेमाल फिल्म में किया है.
मुंबई में वर्ष 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले के ऊपर बनीं फिल्म 'होटल मुंबई' में देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर और नाजनीन बोनादी लीड रोल्स में हैं.
रिकॉर्डिग्स के माध्यम से मारस और को-राइटर जॉन कोली ने केवल स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम थे, बल्कि इन रिकॉर्डिग्स के संवादों ने डायलॉग्स को विश्वसनीयता भी प्रदान की.
पढ़ें- 'होटल मुंबई' ट्रेलर रिलीज, बताती है बहादुर हिंदुस्तानियों की सच्ची कहानी
मारस ने कहा, 'यह तब शुरू हुआ जब मैं इससे जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था. हमें आसानी से उन लोगों का पता चला जो इस हमले के पीड़ित थे. हमने उनकी कहानी को सुना और समय लेकर इस पर काम किया.'
अनुपम खेर ने भी होटल मुंबई की मेकिंग से संबंधित एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ी. यहां तक कि फिल्ममेकर सेट्स पर एक्टर्स को कैरेक्टर में लाने के लिए गोलियां भी चलवाते थे.
'होटल मुंबई' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में 29 नवंबर को रिलीज होगी.