मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया है. अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था. आज अभिनेता अपना 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको बताते हैं उनके कुछ दिलचस्प अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में...
अक्षय जल्द ही डिस्कवरी चैनल के 'द वाइल्ड विद रियल लाइफ सर्वाइवर बेयर ग्रिल्स' में दिखाई देंगे. इस अपकमिंग शो का प्रीमियर डिस्कवरी प्लस पर 11 सितंबर और डिस्कवरी चैनल पर 14 सितंबर को होने वाला है.
वहीं बात अगर हम फिल्मों की करें तो कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है. जिसकी वजह से कई फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं.
ऐसे में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड और बिग बजट फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी सिनेमाघरों की बजाए नवंबर महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
इसके अलावा एक्टर के फैंस यह जानकर बेहद खुश हैं कि अभिनेता की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देखनी पड़ेगी. इस फिल्म का आनंद दर्शक सिनेमाघरों में उठा पाएंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज दीवाली पर निर्धारित की गई है.
बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक हिट के साथ अक्षय अपने अगले प्रोजेक्ट बेल-बॉटम के लिए पहली बार वाशु भगनानी के साथ काम कर रहे हैं.
सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म की कहानी असीम अरोरा और परवेज शेख द्वारा लिखी गई है. अक्षय स्टारर इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के फिर से स्कॉटलैंड में शुरु हो चुकी है. हाल ही में शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
बता दें, अक्षय के पास चार ऐसी फिल्में हैं, जिसकी शूटिंग महामारी के कारण बीच में ही रोकनी पड़ी थी. अब हालांकि सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. ऐसे में इन फिल्मों की बची शूटिंग के लिए नया शिड्यूल तैयार किया गया है.
बेल बॉटम के बाद अक्षय की दूसरी फिल्म पृथ्वीराज है, जिसकी शूटिंग राजस्थान में चल रही थी, उसी बीच लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई और फिल्म का पूरा सेट बंद करना पड़ा था. अक्षय इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग अक्टूबर में पूरी करेंगे और उसके बाद निर्देशक आनंद एल राय के साथ 'अतरंगी रे' की शूटिंग करेंगे.
अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष की भी मुख्य भूमिका है, उत्तर-दक्षिण प्रेम कहानी को दिखाने वाली इस फिल्म की शूटिंग देश में कई जगहों पर करने की आवश्यकता है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय द्वारा नवंबर में अपने शिड्यूल से दो सप्ताह का समय निकालने की उम्मीद है.
इस साल की आखिरी शूटिंग साजिद नाडियाडवाला की आउट-एंड-एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' की होगी. यह एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए सब कुछ बेहद डिजाइन्ड और नियोजित होना आवश्यक है. फिल्म में अक्षय के किरदार को कुछ शानदार एक्शन करने और कृति सेनन के साथ दिलकश गाने पर प्रदर्शन करने की ज़रूरत है. निर्देशक फरहाद सामजी ने अपने अनुसार सब कुछ डिजाइन किया है और अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए दिसंबर से जनवरी तक इंतजार करने का फैसला किया है.
बात करें अगले साल की तो 'बच्चन पांडे' की शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय दो और फिल्मों में काम करेंगे. जिनमें पहला एकता कपूर के साथ है, जो एक तेलुगू एक्शन-कॉमेडी की रीमेक है. जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. तो वहीं दूसरी फिल्म यशराज प्रोडक्शन के मनीष शर्मा के साथ होगी.
अक्षय कुमार के इस खास दिन पर ईटीवी भारत उन्हें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देता है.