ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' बनीं साल की मोस्ट ट्वीटेड हिंदी फिल्म - गली बॉय 2019 मोस्ट ट्वीटेड हिंदी फिल्म

सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, जोया अख्तर की 'गली बॉय' ने साल की सबसे ज्यादा टवीटेड फिल्म का टाइटल जीता है. फिल्म ने साल की ब्लॉकबस्टर हिट्स 'मिशन मंगल', 'केसरी', 'हाउसफुल 4', 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों को पछाड़ा है.

Gully Boy is most tweeted Hindi film of 2019
Gully Boy is most tweeted Hindi film of 2019
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:17 AM IST

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को साल 2019 के ट्विटर वर्ल्ड पर राज करने के लिए टॉप हिंदी फिल्म के रूप में चुना गया है.

#दिसहैप्पन्ड2019ट्विटर रिपोर्ट के मुताबिक, 'गली बॉय' इस साल की सबसे ज्यादा ट्वीट की जाने वाली हिंदी फिल्म थी.

जोया अख्तर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रैपर्स नावेद शेख जिन्हें नेजी के नाज से जाना जाता है और डिवाइन(विवियन फर्नान्डेस) की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी, हालांकि कइयों ने हॉलीवुड की बायोपिक 'स्ट्रेट आउटा कॉम्पटॉन' से फिल्म के स्टाइल और तर्ज की तुलना भी की.

गली बॉय में, रणवीर का कैरेक्टर रैप को धारावी के समाज और जिंदगी के बारे में अपने विचार पेश करने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करता है, जो कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फरवरी में रिलीज हुई फिल्म सुपरहिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा गई. फिल्म ऑस्कर्स में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म भी बनीं थी लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में चूक गई.

पढ़ें- रणवीर, आलिया की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर

म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कबीर सिंह' लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी, जिसके बाद अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और 'केसरी', 'हाउसफुल 4', विकी कौशल की 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'कलंक', 'सुपर 30', 'द ताश्कंद फाइल्स' और आयुष्मान खुराना की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'आर्टिकल 15' शामिल है.

इससे पहले रिलीज किए गए टॉप 10 मोस्ट मेनश्नड एंटरटेनमेंट हैंडल्स मेल की लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर वर्ल्ड के शहंशाह बने थे, जिनके बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरूख खान, विजय(साउथ सुपरस्टार) एआर रहमान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, महेश बाबू(साउथ सुपरस्टार) और फिल्ममेकर अटली अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे.

वहीं फीमेल कैटेगरी में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बाजी मारी और नंबर 1 के खिताब पर काबिज हो गईं.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं, जिनके बाद क्रम से लता मंगेशकर, अर्चना कलापती, प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, काजल अग्रवाल, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित नेने और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं.

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को साल 2019 के ट्विटर वर्ल्ड पर राज करने के लिए टॉप हिंदी फिल्म के रूप में चुना गया है.

#दिसहैप्पन्ड2019ट्विटर रिपोर्ट के मुताबिक, 'गली बॉय' इस साल की सबसे ज्यादा ट्वीट की जाने वाली हिंदी फिल्म थी.

जोया अख्तर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रैपर्स नावेद शेख जिन्हें नेजी के नाज से जाना जाता है और डिवाइन(विवियन फर्नान्डेस) की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी, हालांकि कइयों ने हॉलीवुड की बायोपिक 'स्ट्रेट आउटा कॉम्पटॉन' से फिल्म के स्टाइल और तर्ज की तुलना भी की.

गली बॉय में, रणवीर का कैरेक्टर रैप को धारावी के समाज और जिंदगी के बारे में अपने विचार पेश करने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करता है, जो कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फरवरी में रिलीज हुई फिल्म सुपरहिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा गई. फिल्म ऑस्कर्स में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म भी बनीं थी लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में चूक गई.

पढ़ें- रणवीर, आलिया की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर

म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कबीर सिंह' लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी, जिसके बाद अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और 'केसरी', 'हाउसफुल 4', विकी कौशल की 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'कलंक', 'सुपर 30', 'द ताश्कंद फाइल्स' और आयुष्मान खुराना की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'आर्टिकल 15' शामिल है.

इससे पहले रिलीज किए गए टॉप 10 मोस्ट मेनश्नड एंटरटेनमेंट हैंडल्स मेल की लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर वर्ल्ड के शहंशाह बने थे, जिनके बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरूख खान, विजय(साउथ सुपरस्टार) एआर रहमान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, महेश बाबू(साउथ सुपरस्टार) और फिल्ममेकर अटली अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे.

वहीं फीमेल कैटेगरी में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बाजी मारी और नंबर 1 के खिताब पर काबिज हो गईं.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं, जिनके बाद क्रम से लता मंगेशकर, अर्चना कलापती, प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, काजल अग्रवाल, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित नेने और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं.

Intro:Body:

'गली बॉय' बनीं साल की मोस्ट ट्वीटेड हिंदी फिल्म

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को साल 2019 के ट्विटर वर्ल्ड पर राज करने के लिए टॉप हिंदी फिल्म के रूप में चुना गया है.

#दिसहैप्पन्ड2019ट्विटर रिपोर्ट के मुताबिक, 'गली बॉय' इस साल की सबसे ज्यादा ट्वीट की जाने वाली हिंदी फिल्म थी.

जोया अख्तर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म रैपर्स नावेद शेख जिन्हें नेजी के नाज से जाना जाता है और डिवाइन(विवियन फर्नान्डेस) की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी, हालांकि कइयों ने हॉलीवुड की बायोपिक 'स्ट्रेट आउटा कॉम्पटॉन' से फिल्म के स्टाइल और तर्ज की तुलना भी की.

गली बॉय में, रणवीर का कैरेक्टर रैप को धारावी के समाज और जिंदगी के बारे में अपने विचार पेश करने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करता है, जो कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम है.

फरवरी में रिलीज हुई फिल्म सुपरहिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा गई. फिल्म ऑस्कर्स में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म भी बनीं थी लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में चूक गई.

म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कबीर सिंह' लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी, जिसके बाद अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और 'केसरी', 'हाउसफुल 4', विकी कौशल की 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'कलंक', 'सुपर 30', 'द ताश्कंद फाइल्स' और आयुष्मान खुराना की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'आर्टिकल 15' शामिल है.

इससे पहले रिलीज किए गए टॉप 10 मोस्ट मेनश्नड एंटरटेनमेंट हैंडल्स मेल की लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर वर्ल्ड के शहंशाह बने थे, जिनके बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरूख खान, विजय(साउथ सुपरस्टार) एआर रहमान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, महेश बाबू(साउथ सुपरस्टार) और फिल्ममेकर अटली अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे.

वहीं फीमेल कैटेगरी में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बाजी मारी और नंबर 1 के खिताब पर काबिज हो गईं.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं, जिनके बाद क्रम से लता मंगेशकर, अर्चना कलापती, प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, काजल अग्रवाल, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित नेने और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.