ETV Bharat / sitara

रणबीर कपूर का बर्थडे मनाकर लौटीं आलिया भट्ट पर मुंबई में केस दर्ज, जानें मामला - एफआईआर आलिय भट्ट

हाल ही में आलिया भट्ट का एक विज्ञापन आया था, जिसमें आलिया कन्यादान के मायने समझा रही थीं. इस विज्ञापन में आलिया ने कन्यादान की जगह कन्यामान को बढ़ावा दिया था. ऐसे में हिंदू धर्म के लोगों को आलिया का यह विचार समझ से परे लगा. शिकायतकर्ता ने कन्यामान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि इससे हिंदू धर्म की मान्यताओं और भावनाओं को ठेस पहुंची हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:45 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. आलिया भट्ट हाल ही में जोधपुर में अपने एक्टर रणबीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन कर मुंबई आई हैं. अब खबर है कि आलिया भट्ट के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. आलिया भट्ट के 'कन्यादान' वाले विज्ञापन पर विवाद गरमाता जा रहा है. शिकायतकर्ता ने आलिया भट्ट और ब्राइडल वियर कंपनी मान्यवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है

  • Multiple thoughts on what @aliaa08 thought getting into this:

    1) I will become 4th wife but atleast I will have my dignity!

    2) Kanyadan bad, father giving away bride in Church is sooo romantic and kool.

    3) In her religion she doesn't get equal inheritance.#KanyaDaan #Mohey pic.twitter.com/dvXaGvvUq7

    — Wokeflix (@wokeflix_) September 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला ?

हाल ही में आलिया भट्ट का एक विज्ञापन आया था, जिसमें आलिया कन्यादान के मायने समझा रही थीं. इस विज्ञापन में आलिया ने कन्यादान की जगह कन्यामान को बढ़ावा दिया था. ऐसे में हिंदू धर्म के लोगों को आलिया का यह विचार समझ से परे लगा. शिकायतकर्ता ने कन्यामान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि इससे हिंदू धर्म की मान्यताओं और भावनाओं को ठेस पहुंची हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

फैंस ने दिया था साथ

आलिया के इस विज्ञापन पर एक्ट्रेस के कई फैंस ने इस नई सोच को सलाम किया था, तो वहीं एक धड़े को यह विचार आपत्तिजनक लगा और उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों में ऐसी कई कुरीतिया हैं, लेकिन जानबूझकर ही हिंदू धर्म को निशाना बनाया जाता है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर कपूर का मनाया बर्थडे

आलिया भट्ट बुधवार 29 सितंबर को एक्टर रणबीर कपूर का बर्थडे मनाकर जोधपुर से लौटी हैं. आलिया और रणबीर ने जोधपुर में तीन दिन सेलिब्रेशन किया. इस दौरान रणबीर और आलिया ने अपने सेलिब्रेशन की कुछ फोटो भी साझी की हैं. बता दें, आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : रिया चक्रवर्ती ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर, सामने आई ये बड़ी वजह

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. आलिया भट्ट हाल ही में जोधपुर में अपने एक्टर रणबीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन कर मुंबई आई हैं. अब खबर है कि आलिया भट्ट के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. आलिया भट्ट के 'कन्यादान' वाले विज्ञापन पर विवाद गरमाता जा रहा है. शिकायतकर्ता ने आलिया भट्ट और ब्राइडल वियर कंपनी मान्यवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है

  • Multiple thoughts on what @aliaa08 thought getting into this:

    1) I will become 4th wife but atleast I will have my dignity!

    2) Kanyadan bad, father giving away bride in Church is sooo romantic and kool.

    3) In her religion she doesn't get equal inheritance.#KanyaDaan #Mohey pic.twitter.com/dvXaGvvUq7

    — Wokeflix (@wokeflix_) September 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला ?

हाल ही में आलिया भट्ट का एक विज्ञापन आया था, जिसमें आलिया कन्यादान के मायने समझा रही थीं. इस विज्ञापन में आलिया ने कन्यादान की जगह कन्यामान को बढ़ावा दिया था. ऐसे में हिंदू धर्म के लोगों को आलिया का यह विचार समझ से परे लगा. शिकायतकर्ता ने कन्यामान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि इससे हिंदू धर्म की मान्यताओं और भावनाओं को ठेस पहुंची हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

फैंस ने दिया था साथ

आलिया के इस विज्ञापन पर एक्ट्रेस के कई फैंस ने इस नई सोच को सलाम किया था, तो वहीं एक धड़े को यह विचार आपत्तिजनक लगा और उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों में ऐसी कई कुरीतिया हैं, लेकिन जानबूझकर ही हिंदू धर्म को निशाना बनाया जाता है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर कपूर का मनाया बर्थडे

आलिया भट्ट बुधवार 29 सितंबर को एक्टर रणबीर कपूर का बर्थडे मनाकर जोधपुर से लौटी हैं. आलिया और रणबीर ने जोधपुर में तीन दिन सेलिब्रेशन किया. इस दौरान रणबीर और आलिया ने अपने सेलिब्रेशन की कुछ फोटो भी साझी की हैं. बता दें, आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : रिया चक्रवर्ती ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर, सामने आई ये बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.