कोलकाता: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी शुक्रवार को बांग्लादेशी अभिनेत्री-मॉडल-डेवलपमेंट वर्कर रफीक राशिद मिथिला के साथ शादी के बंधन में बंध गए. रुद्रनील घोष और जीशु सेनगुप्ता जैसी बंगाली फिल्म हस्तियों का एक छोटा समूह कवि श्रीजीत के दक्षिण कोलकाता के फ्लैट में आयोजित समारोह में मौजूद था.
पढ़ें: 'दबंग 3' का नया गाना 'नैना लड़े' रिलीज, सलमान-सई का दिखा भरपूर रोमांस
मिथिला ने लाल जामदानी साड़ी पहनी थी, जबकि श्रीजीत ने काले रंग का कुर्ता और लाल नेहरू जैकेट पहना था. बता दें, इस कपल की शादी के बारे में चर्चा महीनों से हो रही थी.
मिथिला, वर्तमान में BRAC इंटरनेशनल में अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट प्रोग्राम की हेड हैं. उन्होंने 2006 में बांग्लादेशी संगीतकार तहसान रहमान खान से शादी की थी. 2017 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी भी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रीजीत ने 'गुमनामी', एक हिंदी-बंगाली द्विभाषी रहस्य फिल्म लिखी और उनके द्वारा निर्देशित और बोस के लापता होने पर आधारित थी. टॉलीवुड सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी की अगुवाई वाली फिल्म ने इस साल 2 अक्टूबर को स्क्रीन पर धूम मचा दी थी.
फिल्म निर्माता स्वप्नता स्वप्न बर्मन पर एक बायोपिक की योजना भी बना रहे थे. हालाँकि फिल्म सोहिनी सरकार के बाद से ही हिट हो गई है.