ETV Bharat / sitara

अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा - मशहूर डायरेक्टर बासु चटर्जी की मौत

फिल्म इंडस्ट्री में प्यार से 'बासु दा' कहकर पुकारे जाने वाले सबके चहेते फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी दुनिया को अलविदा कह गए. गुरुवार सुबह जब यह दुखद खबर आई तो हर कोई हैरान था. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

basu chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 6:59 PM IST

मुंबई : 1970 और 80 के दशक में मिडिल क्लास फैमिली की गुदगुदाती और हल्के से छू जाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों 'चितचोर', 'छोटी सी बात' और 'खट्टा मीठा' से कौन वाकिफ नहीं है? इन सभी फिल्मों को निर्देशित किया था सबके चहेते बासु दा यानी बासु चटर्जी ने.

फिल्मी दुनिया में आने से पहले बासु दा ने अपने करियर के 18 साल बतौर इलस्ट्रेटर और कार्टूनिस्ट के रूप में काम किया, बाद में फिल्ममेकिंग को चुना.

फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी ने अपने निर्देशन की शुरुआत साल 1969 की फिल्म 'सारा आकाश' से की. जिसने फिल्मफेयर बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड अपने नाम किया.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

हालांकि इससे पहले वह राज कपूर और वहीदा रहमान की फिल्म 'तीसरी कसम' में जाने माने निर्देशक बासु भट्टाचार्य को असिस्ट कर चुके थे. ये फिल्म साल 1966 में रिलीज हुई थी और इसने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था.

बासु दा की बेहद सराहनीय फिल्मों की सूची में 'सारा आकाश' (1969), 'पिया का घर' (1972), 'उस पार' (1974), 'रजनीगंधा' (1974), 'छोटी सी बात' (1975), 'चितचोर' (1976), 'स्वामी' (1977), 'खट्टा मीठा', 'प्रियतमा', 'चक्रव्यू' (1978), 'जीना यहां' (1979), 'बातों बातों में' (1979), 'अपने पराए' (1980), 'शौकीन' और 'एक रुका हुआ फैसला' आदि शामिल हैं.

बासु दा ने अपनी साधारण सी फिल्मों में कई बड़े सितारों को निर्देशित किया, लेकिन ऐसे किरदारों में जिसमें वह सितारे पहले कभी दिखाई नहीं दिए. जैसे उन्होंने मिथुन को रति अग्निहोत्री के साथ 'शौकीन' में और मुनमुन सेन के साथ 'शीशा' में, विनोद मेहरा को मौसमी चटर्जी के साथ 'उस पार में', जीतेन्द्र को नीतू सिंह के साथ 'प्रियतमा' में, देव आनंद को टीना मुनीम के साथ 'मनपसंद' में, राजेश खन्ना को नीतू सिंह के साथ 'चक्रव्यूह' में कास्ट किया.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

इसके अलावा उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद के साथ 'दिल्लगी' और अमिताभ बच्चन के साथ 'मंजिल' मे काम किया. हालांकि सभी फिल्मों में महज 'चक्रव्यूह' और 'मंजिल' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अधिक सफलता नहीं मिल पाईं. लेकिन इन फिल्मों को रिलीज के वक्त क्रिटिक्स द्वारा खासा सराहा और कुछ सालों में ये कल्ट क्लासिक साबित हुईं.

हिंदी फिल्मों के अलावा बासु दा ने बंगाली फिल्मों का भी निर्देशन किया. जिसमें 'होथाटवृष्टि', 'होछेटा की?' और 'होथाट शेदिन' फिल्में शामिल हैं.

दूरदर्शन पर बेहद सफल रही टीवी सीरीज 'ब्योमकेश बक्शी' और 'रजनी' का निर्देशन भी बासु दा ने ही किया था.

आदरणीय निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर को उनके काम के लिए वक्त-वक्त पर अलग-अलग अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इनमें बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर (सारा आकाश), फिल्मफेयर का बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म अवॉर्ड (रजनीगंधा), बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर (स्वामी), फैमिली वेलफेयर कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड (दुर्गा) और फिर 2007 में आईफा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

अपनी हंसती-गुदगुदाती फिल्मों में सादगी और समझदारी का मिश्रण करने वाले बासु दा ने हम सब को 93 साल की उम्र में अलविदा भले ही कह दिया हो लेकिन वो हमेशा हमारे जेहन में जिंदा रहेंगे, किसी एवरग्रीन फिल्म की काहनी की तरह.

पढ़ें- मशहूर डायरेक्टर बासु चटर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

बासु चटर्जी का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईटीवी भारत उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है.

मुंबई : 1970 और 80 के दशक में मिडिल क्लास फैमिली की गुदगुदाती और हल्के से छू जाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों 'चितचोर', 'छोटी सी बात' और 'खट्टा मीठा' से कौन वाकिफ नहीं है? इन सभी फिल्मों को निर्देशित किया था सबके चहेते बासु दा यानी बासु चटर्जी ने.

फिल्मी दुनिया में आने से पहले बासु दा ने अपने करियर के 18 साल बतौर इलस्ट्रेटर और कार्टूनिस्ट के रूप में काम किया, बाद में फिल्ममेकिंग को चुना.

फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी ने अपने निर्देशन की शुरुआत साल 1969 की फिल्म 'सारा आकाश' से की. जिसने फिल्मफेयर बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड अपने नाम किया.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

हालांकि इससे पहले वह राज कपूर और वहीदा रहमान की फिल्म 'तीसरी कसम' में जाने माने निर्देशक बासु भट्टाचार्य को असिस्ट कर चुके थे. ये फिल्म साल 1966 में रिलीज हुई थी और इसने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था.

बासु दा की बेहद सराहनीय फिल्मों की सूची में 'सारा आकाश' (1969), 'पिया का घर' (1972), 'उस पार' (1974), 'रजनीगंधा' (1974), 'छोटी सी बात' (1975), 'चितचोर' (1976), 'स्वामी' (1977), 'खट्टा मीठा', 'प्रियतमा', 'चक्रव्यू' (1978), 'जीना यहां' (1979), 'बातों बातों में' (1979), 'अपने पराए' (1980), 'शौकीन' और 'एक रुका हुआ फैसला' आदि शामिल हैं.

बासु दा ने अपनी साधारण सी फिल्मों में कई बड़े सितारों को निर्देशित किया, लेकिन ऐसे किरदारों में जिसमें वह सितारे पहले कभी दिखाई नहीं दिए. जैसे उन्होंने मिथुन को रति अग्निहोत्री के साथ 'शौकीन' में और मुनमुन सेन के साथ 'शीशा' में, विनोद मेहरा को मौसमी चटर्जी के साथ 'उस पार में', जीतेन्द्र को नीतू सिंह के साथ 'प्रियतमा' में, देव आनंद को टीना मुनीम के साथ 'मनपसंद' में, राजेश खन्ना को नीतू सिंह के साथ 'चक्रव्यूह' में कास्ट किया.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

इसके अलावा उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद के साथ 'दिल्लगी' और अमिताभ बच्चन के साथ 'मंजिल' मे काम किया. हालांकि सभी फिल्मों में महज 'चक्रव्यूह' और 'मंजिल' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अधिक सफलता नहीं मिल पाईं. लेकिन इन फिल्मों को रिलीज के वक्त क्रिटिक्स द्वारा खासा सराहा और कुछ सालों में ये कल्ट क्लासिक साबित हुईं.

हिंदी फिल्मों के अलावा बासु दा ने बंगाली फिल्मों का भी निर्देशन किया. जिसमें 'होथाटवृष्टि', 'होछेटा की?' और 'होथाट शेदिन' फिल्में शामिल हैं.

दूरदर्शन पर बेहद सफल रही टीवी सीरीज 'ब्योमकेश बक्शी' और 'रजनी' का निर्देशन भी बासु दा ने ही किया था.

आदरणीय निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर को उनके काम के लिए वक्त-वक्त पर अलग-अलग अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इनमें बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर (सारा आकाश), फिल्मफेयर का बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म अवॉर्ड (रजनीगंधा), बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर (स्वामी), फैमिली वेलफेयर कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड (दुर्गा) और फिर 2007 में आईफा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड.

Basu Chatterjee, ETVbharat
अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा

अपनी हंसती-गुदगुदाती फिल्मों में सादगी और समझदारी का मिश्रण करने वाले बासु दा ने हम सब को 93 साल की उम्र में अलविदा भले ही कह दिया हो लेकिन वो हमेशा हमारे जेहन में जिंदा रहेंगे, किसी एवरग्रीन फिल्म की काहनी की तरह.

पढ़ें- मशहूर डायरेक्टर बासु चटर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

बासु चटर्जी का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईटीवी भारत उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.