मुंबईः रविवार को 'ये जवानी है दीवानी' के सात साल पूरे होने पर फिल्म की लीड स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी यादों को ताजा किया और ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपनी और रणबीर कपूर के पहले लुक टेस्ट की तस्वीरें साझा की.
इनमें से एक तस्वीर में, दीपिका ने साटन की साड़ी पहनी हुर्ई है और वह रणबीर को गले लगा रही हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आखों में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
फिल्म से अपने डायलॉग का जिक्र करते हुए दीपिका लिखती हैं, 'हमारा पहला लुक टेस्ट... 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं... एक बार खुला, तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे'- नैना तलवार.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पोस्ट शेयर करते ही फैंस इस पर अपने रिएक्शन देने लगे और सभी को दोनों सितारों की केमिस्ट्री खूब जंची. 3 घंटें में इस तस्वीर को करीब 1 मिलियन लोगों ने लाइक किया है.
एक फैन ने लिखा, 'ओह माय गॉड... बनी और नैना.'
एक और ने लिखा, 'प्लीज एक और ऐसी फिल्म बनाओ.'
कई फैंस ने दोनों की खूबसूरती की तारीफ की तो कुछ ने रणबीर को दीपिका का 'एक्स' कहकर पुकारा.
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं फिल्म में इन दोनों के अलावा कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल्स में थे. चार दोस्तों की दोस्ती और प्यार पर आधारित इस फिल्म ने सबको खूब हंसाया और रुलाया.
पढ़ें- ये जवानी है दीवानी के 7 साल : फिल्म के खास पलों को याद कर करण जौहर ने शेयर किया वीडियो
अभिनेत्री से पहले फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी सभी किरदारों के खास लम्हों को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पेश किया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)