मुंबईः कनिका कपूर के परिवार ने लखनऊ अस्पताल में उनके द्वारा किए गए कथित नखरों वाली हरकतों पर बात की, जहां उनका कोरोना वायरस से इलाज चल रहा था.
22 मार्च को शहर के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के निर्देशक प्रोफेसर आर.के. धिमान ने कहा था कि 'कनिका को अस्पताल में सबसे अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, हालांकि उन्हें मरीज के नाते सहयोग करना चाहिए न कि लखनऊ में स्टार होने का नखरा दिखाना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा था कि गायिका को 'अपनी मदद' करने के लिए अस्पताल के साथ सहयोग करना जरूरी है.
यह स्टेटमेंट तब आया था जब कनिका ने कथित तौर पर शिकायत की थी कि जहां उन्हें रखा गया था वह कमरा गंदा और मच्छरों से भरा हुआ था.
बीते दिन, कनिका के परिवार ने इस मामले को लेकर न्यूज चैनल से बातचीत की और गायिका का पक्ष रखा.
कपूर के परिवार ने कहा, 'कनिका के कपड़े बदले जाने थे, उसे एक मेडिकल गाउन दिया गया और पर्दे के पीछे ही बदलने के लिए कहा गया. कनिका ने इस बात पर ऐतराज जताया, और बाद में वॉर्ड की गंदगी को लेकर शिकायत करते हुए स्टाफ से उसे साफ करने को कहा. इस पर, अस्पताल प्रशासन ने उस पर नखरे करने का आरोप लगाया.'
परिवार ने आगे कहा, 'कनिका पूरी तरह से डॉक्टर्स का सहयोग कर रही थी और अब कनिका में कोविड-19 के कोई भी लक्ष्ण नहीं है. वह बस रिपोर्ट के नेगेटिव आने का इंतजार कर रही है और फिर उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.'
पढ़ें- कनिका का हालिया टेस्ट आया नेगेटिव, अभी अस्पताल में ही रहेंगी
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका का छठा टेस्ट आखिरकार नेगेटिव आया है.