ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन पर एवलिन शर्मा : स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए बेहतर समय - एवलिन शर्मा लॉकडाउन

ऑस्ट्रेलिया में परिवार के साथ लॉकडाउन का वक्त बिता रहीं एवलिन शर्मा ने बताया कि वह वर्क फ्रॉम होम करके खुद को बिजी रख रही हैं. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि स्क्रिप्ट राइटिंग पर ध्यान के लिए यह बेहतर समय है.

Evelyn sharma, ETVbharat
लॉकडाउन पर एवलिन शर्मा : स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए बेहतर समय
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:34 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री एवलिन शर्मा विश्वव्यापी लॉकडाउन में अपने परिवार और अपने मंगेतर तुशान भिंडी संग ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनका कहना है कि क्वारंटाइन की यह अवधि स्क्रिप्ट लिखने की दिशा में हाथ आजमाने का एक बेहतर समय है.

एवलिन ने आईएएनएस से कहा, 'हालात काफी मुश्किल भरे रहे हैं. सीमाओं के बंद होने से पहले ही समय से मैं भी ऑस्ट्रेलिया आ गई. अपने परिवार और मंगेतर तुशान के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. घर से काम कर मैं खुद को व्यस्त रख रही हूं.'

अभिनेत्री का मानना है कि यह विभिन्न गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक उपयुक्त वक्त है.

वह कहती हैं, 'मैंने महसूस किया कि यह अपनी पसंदीदा गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक बेहतर समय है. मैं आजकल बागवानी कर रही हूं और अपने लिए सब्जियां उगा रही हूं. मैंने यह भी पाया कि यह स्वयं को स्क्रिप्ट राइटिंग में समर्पित करने के लिए एक सही समय है.'

एवलिन का यह भी मानना है कि यह अपने करीबियों संग वक्त बिताने का भी एक बेहतर पल है.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'एक एक्टर होने के नाते मुझे अक्सर यहां-वहां सफर करते रहना पड़ता है, जिसके चलते मुझे परिवार संग वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में अभी परिवार के साथ यहां रहने की मुझे खुशी है. यह रिश्तों को बेहतर बनाने और साथ में मिलकर खूबसूरत यादें बनाने का सबसे अच्छा अच्छा तरीका है.'

पढ़ें- अक्षय ने मुंबई पुलिस को बांटे हजार रिस्ट बैंड, कोरोना से करेगी सावधान

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेत्री एवलिन शर्मा विश्वव्यापी लॉकडाउन में अपने परिवार और अपने मंगेतर तुशान भिंडी संग ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनका कहना है कि क्वारंटाइन की यह अवधि स्क्रिप्ट लिखने की दिशा में हाथ आजमाने का एक बेहतर समय है.

एवलिन ने आईएएनएस से कहा, 'हालात काफी मुश्किल भरे रहे हैं. सीमाओं के बंद होने से पहले ही समय से मैं भी ऑस्ट्रेलिया आ गई. अपने परिवार और मंगेतर तुशान के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. घर से काम कर मैं खुद को व्यस्त रख रही हूं.'

अभिनेत्री का मानना है कि यह विभिन्न गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक उपयुक्त वक्त है.

वह कहती हैं, 'मैंने महसूस किया कि यह अपनी पसंदीदा गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक बेहतर समय है. मैं आजकल बागवानी कर रही हूं और अपने लिए सब्जियां उगा रही हूं. मैंने यह भी पाया कि यह स्वयं को स्क्रिप्ट राइटिंग में समर्पित करने के लिए एक सही समय है.'

एवलिन का यह भी मानना है कि यह अपने करीबियों संग वक्त बिताने का भी एक बेहतर पल है.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'एक एक्टर होने के नाते मुझे अक्सर यहां-वहां सफर करते रहना पड़ता है, जिसके चलते मुझे परिवार संग वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में अभी परिवार के साथ यहां रहने की मुझे खुशी है. यह रिश्तों को बेहतर बनाने और साथ में मिलकर खूबसूरत यादें बनाने का सबसे अच्छा अच्छा तरीका है.'

पढ़ें- अक्षय ने मुंबई पुलिस को बांटे हजार रिस्ट बैंड, कोरोना से करेगी सावधान

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.