ETV Bharat / sitara

'दादर बीच क्लीन अप' के 100 वीक पूरे, ईशा गुप्ता ने की सफाई - 100th week of dadar beach cleaning drive

'दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम' के 100 वीक्स पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने मुंबईकर के 'दादर बीच क्लीनिंग ड्राइव' में हाथ बंटाया.

esha
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 1:15 PM IST

मुंबईः 'जन्नत 2' फेम गोर्जियस बॉलीवुड डीवा ईशा गुप्ता मुंबईकर्स के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के साथ जुड़ी. मुंबईकर के साथ मिलकर ईशा गुप्ता ने दादर बीच क्लीनिंग में अपना योगदान दिया.


अभिनेत्री ईशा गुप्ता मुंबईकर के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के 100वें सप्ताह के सेलिब्रेशन में नजर आईं. ईशा इस मौके पर अपने ऑल इन ब्लैक अटायर में बालों को बांधे हुए गल्वस पहन कर क्लीनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आईं.

पढ़ें- ईशा पर मानहानि का मुकदमा, बिजनेसमैन पर लगाया था सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप


अहम बात है कि पैजेंट क्वीन नवेली देशमुख के साथ नजर आईं जन्नत 2 स्टार ईशा गुप्ता ने इस क्लीन अप मिशन में आए लोगों को खासकर यूथ को काफी सराहा.

उन्होंने कहा, 'मैं यूथ को देख सकती हूं और मैं बहुत खुश हूं कि लोग महसूस कर रहे हैं कि ये हमारी धरती है और हमें ही इसे साफ रखना होगा. अगर हम सब एक साथ सफाई शुरू करेंगे तो मुझे यकीन है कि मुंबई ही नहीं हम पूरे पलैनेट को साफ कर देंगे.'

'दादर बीच क्लीन अप' के 100 वीक पूरे, ईशा गुप्ता ने की सफाई

उन्होंने कहा, 'मैं खासकर इस बात से खुश हूं कि लोग यहां मीडिया कवरेज के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण और धरती को लेकर अपनी चिंता की वजह से आए हैं.'चेन्नई वाटर क्राइसिस का उदाहरण देते हुए अभिनेत्री ने सस्टेनेबलिटी पर भी जोड़ दिया. ईशा ने कहा, 'जो लोग इसे इग्नोर कर देते हैं, उन्हें अपने और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम मुंबई में बीच साफ कर रहे हैं और वहां चेन्नई में पीने को पानी नहीं है.'वर्कफ्रंट पर ईशा आखिरी बार हाल में ही रिलीज हुई 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में नजर आईं थी और अब सितंबर में रिलीज हो रही 'देसी मैजिक' में नजर आएंगी.

मुंबईः 'जन्नत 2' फेम गोर्जियस बॉलीवुड डीवा ईशा गुप्ता मुंबईकर्स के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के साथ जुड़ी. मुंबईकर के साथ मिलकर ईशा गुप्ता ने दादर बीच क्लीनिंग में अपना योगदान दिया.


अभिनेत्री ईशा गुप्ता मुंबईकर के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के 100वें सप्ताह के सेलिब्रेशन में नजर आईं. ईशा इस मौके पर अपने ऑल इन ब्लैक अटायर में बालों को बांधे हुए गल्वस पहन कर क्लीनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आईं.

पढ़ें- ईशा पर मानहानि का मुकदमा, बिजनेसमैन पर लगाया था सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप


अहम बात है कि पैजेंट क्वीन नवेली देशमुख के साथ नजर आईं जन्नत 2 स्टार ईशा गुप्ता ने इस क्लीन अप मिशन में आए लोगों को खासकर यूथ को काफी सराहा.

उन्होंने कहा, 'मैं यूथ को देख सकती हूं और मैं बहुत खुश हूं कि लोग महसूस कर रहे हैं कि ये हमारी धरती है और हमें ही इसे साफ रखना होगा. अगर हम सब एक साथ सफाई शुरू करेंगे तो मुझे यकीन है कि मुंबई ही नहीं हम पूरे पलैनेट को साफ कर देंगे.'

'दादर बीच क्लीन अप' के 100 वीक पूरे, ईशा गुप्ता ने की सफाई

उन्होंने कहा, 'मैं खासकर इस बात से खुश हूं कि लोग यहां मीडिया कवरेज के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण और धरती को लेकर अपनी चिंता की वजह से आए हैं.'चेन्नई वाटर क्राइसिस का उदाहरण देते हुए अभिनेत्री ने सस्टेनेबलिटी पर भी जोड़ दिया. ईशा ने कहा, 'जो लोग इसे इग्नोर कर देते हैं, उन्हें अपने और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम मुंबई में बीच साफ कर रहे हैं और वहां चेन्नई में पीने को पानी नहीं है.'वर्कफ्रंट पर ईशा आखिरी बार हाल में ही रिलीज हुई 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में नजर आईं थी और अब सितंबर में रिलीज हो रही 'देसी मैजिक' में नजर आएंगी.

Intro:Body:

'दादर बीच क्लीन अप' के 100 वीक पूरे, ईशा गुप्ता ने की सफाई

मुंबईः 'जन्नत 2' फेम गोर्जियस बॉलीवुड डीवा ईशा गुप्ता मुंबईकर्स के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के साथ जुड़ी. मुंबईकर के साथ मिलकर ईशा गुप्ता ने दादर बीच क्लीनिंग में अपना योगदान दिया.

अभिनेत्री ईशा गुप्ता मुंबईकर के दादर बीच क्लीन अप प्रोग्राम के 100वें सप्ताह के सेलिब्रेशन में नजर आईं. ईशा इस मौके पर अपने ऑल इन ब्लैक अटायर में बालों को बांधे हुए गल्वस पहन कर क्लीनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आईं.

अहम बात है कि पैजेंट क्वीन नवेली देशमुख के साथ नजर आईं जन्नत 2 स्टार ईशा गुप्ता ने इस क्लीन अप मिशन में आए लोगों को खासकर यूथ को काफी सराहा.

उन्होंने कहा,  'मैं यूथ को देख सकती हूं और मैं बहुत खुश हूं कि लोग महसूस कर रहे हैं कि ये हमारी धरती है और हमें ही इसे साफ रखना होगा. अगर हम सब एक साथ सफाई शुरू करेंगे तो मुझे यकीन है कि मुंबई ही नहीं हम पूरे पलैनेट को साफ कर देंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं खासकर इस बात से खुश हूं कि लोग यहां मीडिया कवरेज के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण और धरती को लेकर अपनी चिंता की वजह से आए हैं.'

चेन्नई वाटर क्राइसिस का उदाहरण देते हुए अभिनेत्री ने सस्टेनेबलिटी पर भी जोड़ दिया. ईशा ने कहा, 'जो लोग इसे इग्नोर कर देते हैं, उन्हें अपने और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम मुंबई में बीच साफ कर रहे हैं और वहां चेन्नई में पीने को पानी नहीं है.'

वर्कफ्रंट पर ईशा आखिरी बार हाल में ही रिलीज हुई 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में नजर आईं थी और अब सितंबर में रिलीज हो रही 'देसी मैजिक' में नजर आएंगी.


Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.