मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को सावधान करते हुए कहा कि वे बिना जांचे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
ईशा के अकाउंट को रविवार शाम तक बहाल कर दिया गया. ईशा ने रविवार शाम को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा कर बताया कि हैक किए गए उनके अकाउंट को फिर बहाल कर दिया गया है और साथ में ईशा ने लोगों को हैकर्स के झांसे में न पड़ने के बारे में भी चेताया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : अज्ञात कॉलर ने रातभर परेशान किया : हंसल मेहता
अभिनेत्री ने लिखा, 'दोस्तों, मैं आप सभी को बस यह बताना चाहती हूं कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल हो गया है. मैं इसके लिए इंस्टाग्राम की टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने तत्परता के साथ काम किया और आवश्यक कदम उठाए. अपने अकाउंट को किसी के द्वारा हैक किए जाने को लेकर कृपया सतर्कता बरतें, खासतौर पर किसी भी लिंक को जांचे बगैर उस पर क्लिक न करें. इस खेद के लिए माफी चाहती हूं. मेरे साथ रहने के लिए मेरे सभी फॉलोअर्स को शुक्रिया.'
(इनपुट - आईएएनएस)