मुंबई : मुंबई सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश की गिरफ्तारी पर 7 नवंबर तक रोक लगा दी है.
कुछ दिनों पहले करिश्मा प्रकाश के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने छापा मारा था. इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके घर में ड्रग्स पाए जाने का दावा किया था. इससे बचने के लिए उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान, अदालत ने करिश्मा प्रकाश को 7 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है.
जबकि करिश्मा प्रकाश को एनसीबी की जांच का सामना करने का निर्देश दिया गया है. करिश्मा प्रकाश ने साफ कर दिया है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी
इस बीच, उनके वकील का कहना है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा छापा मारा गया था तब करिश्मा प्रकाश घर पर मौजूद नहीं थीं. यदि कोई व्यक्ति अपने घर में मौजूद नहीं है, तो उसके घर से एनसीबी को ड्रग्स कैसे मिला?
गौरतलब है कि, एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही है.
इससे पहले दीपिका और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी हैं.
पढ़ें :पुलिस ने अदालत को बताया, रिया ने क्यों दर्ज कराई थी सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत
एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं.दीपिका के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी