ETV Bharat / sitara

दीया ने मिस एशिया पेसिफिक के सफर को किया याद, कहा- 'प्रतिस्पर्धा में कभी यकीन नहीं किया'

साल 2000 में मिस इंडिया पेजेंट में सेकेंड रनर-अप बनने के बाद मिस एशिया पेसेफिक का खिताब जीतने वालीं दीया मिर्जा ने बताया कि उन्होंने कभी भी प्रतिस्पर्धा में यकीन नहीं किया, उनके लिए तो यह बस अपना बेस्ट देने जैसा था.

dia mirza Miss Asia Pacific, ETVbharat
दीया मिर्जा ने मिस इंडिया के सफर को किया याद, कहा- 'प्रतिस्पर्धा में कभी यकीन नहीं किया'
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:36 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा साल 2000 में मिस इंडिया पेजेंट के साथ चर्चा में आईं, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी प्रतियोगिता में यकीन नहीं किया.

अपनी इस उपलब्धि के दिनों को याद करते हुए दीया ने कहा, 'आज भी जब बीस साल पीछे मुड़कर देखती हूं, तो सब केछ बेहद ही अवास्तविक लगता है. यह सब जब हुआ, तो उस मेरी उम्र काफी कम थी.'

वह आगे कहती हैं, 'साल 2000 ने एक नए युग को चिन्हित किया. यह अपने साथ उम्मीद, वादें और उत्साह की भावना लेकर आई.'

dia mirza Miss Asia Pacific, ETVbharat
दीया ने मिस एशिया पेसिफिक के सफर को किया याद

दिलचस्प बात यह है कि दीया ने कभी किसी सौन्दर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था.

वह उन दिनों को याद करते हुए कहती हैं, 'ये सब उस वक्त हुआ, जब एक मॉडलिंग एजेंट ने मुझे नोटिस किया. 16 साल की उम्र में उन्होंने मुझे एक पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की. इसके बाद सब कुछ बहुत जल्दी हुआ - विज्ञापन, कैम्पेन, फैशन शोज, एडिटोरियल शूट. किसी एक चीज के जरिए दूसरा रास्ता खुलता गया और मिस इंडिया पेजेंट के लिए मैं हैदराबाद से चुनी गई.'

दीया अपनी जिंदगी में पहली बार हैदराबाद को छोड़कर मुंबई आईं और वहां की जिंदगी के साथ तालमेल बिठाना शुरू किया.

वह कहती हैं, 'यह सफर अपने साथ प्यार और उत्साह लेकर आया था, लेकिन इस राह पर उस वक्त अकेले चलना काफी कठिन रहा. एक इंसान के तौर पर, मैंने कभी भी प्रतिस्पर्धा या प्रतियोगिता में यकीन नहीं किया, तो मेरे लिए यह बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने जैसा रहा. सफर का आनंद लेते हुए अधिक से अधिक चीजों को सीखना ही मेरे लिए जरूरी रहा.'

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : मौनी रॉय ने फैंस को दिए तनाव से बचने के टिप्स

दीया मिस इंडिया 2000 में सेकेंड रनर-अप रहीं और बाद में उन्होंने मिस एशिया पेसिफिक का भी खिताब जीता.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा साल 2000 में मिस इंडिया पेजेंट के साथ चर्चा में आईं, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी प्रतियोगिता में यकीन नहीं किया.

अपनी इस उपलब्धि के दिनों को याद करते हुए दीया ने कहा, 'आज भी जब बीस साल पीछे मुड़कर देखती हूं, तो सब केछ बेहद ही अवास्तविक लगता है. यह सब जब हुआ, तो उस मेरी उम्र काफी कम थी.'

वह आगे कहती हैं, 'साल 2000 ने एक नए युग को चिन्हित किया. यह अपने साथ उम्मीद, वादें और उत्साह की भावना लेकर आई.'

dia mirza Miss Asia Pacific, ETVbharat
दीया ने मिस एशिया पेसिफिक के सफर को किया याद

दिलचस्प बात यह है कि दीया ने कभी किसी सौन्दर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था.

वह उन दिनों को याद करते हुए कहती हैं, 'ये सब उस वक्त हुआ, जब एक मॉडलिंग एजेंट ने मुझे नोटिस किया. 16 साल की उम्र में उन्होंने मुझे एक पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की. इसके बाद सब कुछ बहुत जल्दी हुआ - विज्ञापन, कैम्पेन, फैशन शोज, एडिटोरियल शूट. किसी एक चीज के जरिए दूसरा रास्ता खुलता गया और मिस इंडिया पेजेंट के लिए मैं हैदराबाद से चुनी गई.'

दीया अपनी जिंदगी में पहली बार हैदराबाद को छोड़कर मुंबई आईं और वहां की जिंदगी के साथ तालमेल बिठाना शुरू किया.

वह कहती हैं, 'यह सफर अपने साथ प्यार और उत्साह लेकर आया था, लेकिन इस राह पर उस वक्त अकेले चलना काफी कठिन रहा. एक इंसान के तौर पर, मैंने कभी भी प्रतिस्पर्धा या प्रतियोगिता में यकीन नहीं किया, तो मेरे लिए यह बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने जैसा रहा. सफर का आनंद लेते हुए अधिक से अधिक चीजों को सीखना ही मेरे लिए जरूरी रहा.'

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : मौनी रॉय ने फैंस को दिए तनाव से बचने के टिप्स

दीया मिस इंडिया 2000 में सेकेंड रनर-अप रहीं और बाद में उन्होंने मिस एशिया पेसिफिक का भी खिताब जीता.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.