हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मशहूर अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) विजेता धनुष (Dhanush) बहुत जल्द तेलुगु फिल्म में काम करेंगे. निर्देशक शेखर कामुला (Shekhar Kammula) की यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में की जाएगी.
तीन भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण नारायण दास नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव के बैनर 'श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी' (Sree Venkateswara Cinemas LLP) द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म से जुड़ी खात बात यह है कि धनुष इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, तो वहीं, फिल्म निर्देशक शेखर का भी यह तमिल फिल्मों में डायरेक्शनल डेब्यू होगा.
-
The two Men who crossed the barriers to Celebrate Cinema 🎥
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The National Award Winners @dhanushkraja 🤩 & @sekharkammula 🔥 collaborating for a Tamil-Telugu - Hindi Trilingual FILM
Proudly Produced by #NarayanDasNarang & #PuskurRamMohanRao under @SVCLLP Banner ! pic.twitter.com/GcBkGqzd1R
">The two Men who crossed the barriers to Celebrate Cinema 🎥
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) June 18, 2021
The National Award Winners @dhanushkraja 🤩 & @sekharkammula 🔥 collaborating for a Tamil-Telugu - Hindi Trilingual FILM
Proudly Produced by #NarayanDasNarang & #PuskurRamMohanRao under @SVCLLP Banner ! pic.twitter.com/GcBkGqzd1RThe two Men who crossed the barriers to Celebrate Cinema 🎥
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) June 18, 2021
The National Award Winners @dhanushkraja 🤩 & @sekharkammula 🔥 collaborating for a Tamil-Telugu - Hindi Trilingual FILM
Proudly Produced by #NarayanDasNarang & #PuskurRamMohanRao under @SVCLLP Banner ! pic.twitter.com/GcBkGqzd1R
चालाक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म
इस बीच, धनुष की नई फिल्म 'जगमे थंडीरम' (Jagame Thandhiram) 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक होशियार और चालाक गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन कार्थिक सुब्बराज ने किया है. फिल्म में धनुष के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, कलायेरासन और जोजू जियॉर्ज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से स्कॉटिश एक्टर जेम्स कॉस्मो ने भारतीय सिनेमा में दस्तक दी है.
ये भी पढे़ं : ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट की
फिल्म की रिलीज का इंतजार
वहीं, शेखर की नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर तेलुगु फिल्म 'लवस्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन फिल्ममेकर्स ने कोरोना की दूसरी लहर की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा रखी है. फिल्ममेकर्स फिल्म को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : 'इमली' को भाया रामोजी फिल्म सिटी, बोलीं- फैमिली के साथ दोबारा आएंगी