ETV Bharat / sitara

धनुष शेखर कामुला की फिल्म से करेंगे तेलुगु डेब्यू, तीन भाषाओं में बनेगी मूवी - Tamil Superstar Dhanush

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Tamil Superstar Dhanush) हाल ही में अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजे गए हैं. धनुष फिल्म निर्देशक शेखर कामुला (Shekhar Kammula) की देशभर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म (Pan India) से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) में भी दस्तक देने जा रहे हैं.

धनुष शेखर कामुला की फिल्म
धनुष शेखर कामुला की फिल्म
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:23 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मशहूर अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) विजेता धनुष (Dhanush) बहुत जल्द तेलुगु फिल्म में काम करेंगे. निर्देशक शेखर कामुला (Shekhar Kammula) की यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में की जाएगी.

तीन भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण नारायण दास नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव के बैनर 'श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी' (Sree Venkateswara Cinemas LLP) द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म से जुड़ी खात बात यह है कि धनुष इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, तो वहीं, फिल्म निर्देशक शेखर का भी यह तमिल फिल्मों में डायरेक्शनल डेब्यू होगा.

चालाक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म
इस बीच, धनुष की नई फिल्म 'जगमे थंडीरम' (Jagame Thandhiram) 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक होशियार और चालाक गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन कार्थिक सुब्बराज ने किया है. फिल्म में धनुष के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, कलायेरासन और जोजू जियॉर्ज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से स्कॉटिश एक्टर जेम्स कॉस्मो ने भारतीय सिनेमा में दस्तक दी है.

ये भी पढे़ं : ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट की

फिल्म की रिलीज का इंतजार
वहीं, शेखर की नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर तेलुगु फिल्म 'लवस्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन फिल्ममेकर्स ने कोरोना की दूसरी लहर की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा रखी है. फिल्ममेकर्स फिल्म को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'इमली' को भाया रामोजी फिल्म सिटी, बोलीं- फैमिली के साथ दोबारा आएंगी

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मशहूर अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) विजेता धनुष (Dhanush) बहुत जल्द तेलुगु फिल्म में काम करेंगे. निर्देशक शेखर कामुला (Shekhar Kammula) की यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में की जाएगी.

तीन भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण नारायण दास नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव के बैनर 'श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी' (Sree Venkateswara Cinemas LLP) द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म से जुड़ी खात बात यह है कि धनुष इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, तो वहीं, फिल्म निर्देशक शेखर का भी यह तमिल फिल्मों में डायरेक्शनल डेब्यू होगा.

चालाक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म
इस बीच, धनुष की नई फिल्म 'जगमे थंडीरम' (Jagame Thandhiram) 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक होशियार और चालाक गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन कार्थिक सुब्बराज ने किया है. फिल्म में धनुष के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, कलायेरासन और जोजू जियॉर्ज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से स्कॉटिश एक्टर जेम्स कॉस्मो ने भारतीय सिनेमा में दस्तक दी है.

ये भी पढे़ं : ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट की

फिल्म की रिलीज का इंतजार
वहीं, शेखर की नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर तेलुगु फिल्म 'लवस्टोरी' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन फिल्ममेकर्स ने कोरोना की दूसरी लहर की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा रखी है. फिल्ममेकर्स फिल्म को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'इमली' को भाया रामोजी फिल्म सिटी, बोलीं- फैमिली के साथ दोबारा आएंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.