ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को भगाने के लिए जलाए दिए और मोमबत्ती, साझा की खूबसूरत तस्वीरें - बीटाउन सेलेब्स 9 बजे 9 मिनट

अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड के सभी सेलेब्स ने रविवार की रात 9 बजे अपने घरों की लाइटें बंद करके मोमबत्ती या दिया जलाया और अपने सोशल मीडिया पर खूबसूर तस्वीरें और वीडियो साझा किए.

ETVbharat
बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को भगाने के लिए जलाए दिए और मोमबत्ती, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:06 PM IST

मुंबईः पीएम नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए देशभर के साथ मिलकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों की लाइटें बंद की और दिए तथा मोमबत्तियां जलाईं. इनमें अक्षय कुमार, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, नुशरत भरुचा और तापसी पन्नू आदि शामिल हैं.

सभी सेलेब्स ने अपने घर की बालकनी पर आकर दीप और मोमबत्ती के जरिए रोशनी की.

अक्षय कुमार ने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हम एक साथ खड़ें हैं और एक साथ हम इस अंधकार से बाहर निकलेंगे. तब तक मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए. #9बजे9मिनट.'

दीपिका पादुकोण ने अपने लवर बॉय रणवीर के साथ कोरोना को भगाने के लिए रोशनी की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ पति रणवीर भी नजर आ रहे हैं.

instagram, ETVbharat
deepika padukone post

रणवीर सिंह ने भी यही तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की.

करण जौहर ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े होकर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ रोशनी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'रोशनी रहने दो... यहां लाइट है और इस अंधेरी गुफा का अंत.'

तापसी पन्नू ने कई वीडियो और तस्वीर साझा की जिसमें उनकी बालकनी पर दिया और मोमबत्ती दोनो रखी हुई है. उन्होंने उत्सुकता के साथ लिखा, 'येयेये डबल.'

instagram, ETVbharat
taapsee pannu post

रकुल प्रीत ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने हाथों में दिया लेकर खड़ी हैं और लोगों की एकता के लिए उनकी सराहना कर रही हैं.

rakul preet post

कार्तिक ने दिए की रोशनी में अपनी तस्वीर साझा की और इस स्थिति से जल्द से जल्द बाहर आने के लिए दुआ की.

कृति सनोन की पोस्ट में जलती हुई मोमबत्ती है जिसमें वह लिखती हैं, 'दुआ करने के लिए कोई भी समय सही होता है.'

विक्की कौशल ने रोशनी करते हुए उम्मीद जताई कि यह लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आएगी.

भूमि पेडनेकर ने भी अपनी बालकनी से खड़े होकर दीप प्रज्वलन का खूबसूरत वीडियो साझा किया.

पढ़ें- बिग बी, रजनीकांत, प्रियंका लेकर आ रहे हैं कोरोना पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', बताएंगे सोशल डिस्टैंसिंग की अहमियत

इनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एकता कपूर, बादशाह, श्रेया घोषाल, ईशा गुप्ता, कपिल शर्मा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, डायना पेंटी, काजल अग्रवाल, अदा शर्मा, सोनाली बेंद्रे, रणदीप हुड्डा, सोनू सूद, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आतिया शेट्टी, पूजा हेगड़े, अमीषा पटेल, कियारा आडवाणी, सई मंजरेकर और गुरू रंधावा आदि ने भी 9 बजे 9 मिनट के दिया जलाने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लिया.

मुंबईः पीएम नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए देशभर के साथ मिलकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों की लाइटें बंद की और दिए तथा मोमबत्तियां जलाईं. इनमें अक्षय कुमार, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, नुशरत भरुचा और तापसी पन्नू आदि शामिल हैं.

सभी सेलेब्स ने अपने घर की बालकनी पर आकर दीप और मोमबत्ती के जरिए रोशनी की.

अक्षय कुमार ने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हम एक साथ खड़ें हैं और एक साथ हम इस अंधकार से बाहर निकलेंगे. तब तक मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए. #9बजे9मिनट.'

दीपिका पादुकोण ने अपने लवर बॉय रणवीर के साथ कोरोना को भगाने के लिए रोशनी की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ पति रणवीर भी नजर आ रहे हैं.

instagram, ETVbharat
deepika padukone post

रणवीर सिंह ने भी यही तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की.

करण जौहर ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े होकर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ रोशनी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'रोशनी रहने दो... यहां लाइट है और इस अंधेरी गुफा का अंत.'

तापसी पन्नू ने कई वीडियो और तस्वीर साझा की जिसमें उनकी बालकनी पर दिया और मोमबत्ती दोनो रखी हुई है. उन्होंने उत्सुकता के साथ लिखा, 'येयेये डबल.'

instagram, ETVbharat
taapsee pannu post

रकुल प्रीत ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने हाथों में दिया लेकर खड़ी हैं और लोगों की एकता के लिए उनकी सराहना कर रही हैं.

rakul preet post

कार्तिक ने दिए की रोशनी में अपनी तस्वीर साझा की और इस स्थिति से जल्द से जल्द बाहर आने के लिए दुआ की.

कृति सनोन की पोस्ट में जलती हुई मोमबत्ती है जिसमें वह लिखती हैं, 'दुआ करने के लिए कोई भी समय सही होता है.'

विक्की कौशल ने रोशनी करते हुए उम्मीद जताई कि यह लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आएगी.

भूमि पेडनेकर ने भी अपनी बालकनी से खड़े होकर दीप प्रज्वलन का खूबसूरत वीडियो साझा किया.

पढ़ें- बिग बी, रजनीकांत, प्रियंका लेकर आ रहे हैं कोरोना पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', बताएंगे सोशल डिस्टैंसिंग की अहमियत

इनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एकता कपूर, बादशाह, श्रेया घोषाल, ईशा गुप्ता, कपिल शर्मा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, डायना पेंटी, काजल अग्रवाल, अदा शर्मा, सोनाली बेंद्रे, रणदीप हुड्डा, सोनू सूद, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आतिया शेट्टी, पूजा हेगड़े, अमीषा पटेल, कियारा आडवाणी, सई मंजरेकर और गुरू रंधावा आदि ने भी 9 बजे 9 मिनट के दिया जलाने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.