मुंबईः पीएम नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए देशभर के साथ मिलकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों की लाइटें बंद की और दिए तथा मोमबत्तियां जलाईं. इनमें अक्षय कुमार, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, नुशरत भरुचा और तापसी पन्नू आदि शामिल हैं.
सभी सेलेब्स ने अपने घर की बालकनी पर आकर दीप और मोमबत्ती के जरिए रोशनी की.
अक्षय कुमार ने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हम एक साथ खड़ें हैं और एक साथ हम इस अंधकार से बाहर निकलेंगे. तब तक मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए. #9बजे9मिनट.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दीपिका पादुकोण ने अपने लवर बॉय रणवीर के साथ कोरोना को भगाने के लिए रोशनी की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ पति रणवीर भी नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह ने भी यही तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की.
करण जौहर ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े होकर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ रोशनी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'रोशनी रहने दो... यहां लाइट है और इस अंधेरी गुफा का अंत.'
- View this post on Instagram
Let there be light.....there is light at the end of this dark tunnel....
">
तापसी पन्नू ने कई वीडियो और तस्वीर साझा की जिसमें उनकी बालकनी पर दिया और मोमबत्ती दोनो रखी हुई है. उन्होंने उत्सुकता के साथ लिखा, 'येयेये डबल.'
रकुल प्रीत ने वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने हाथों में दिया लेकर खड़ी हैं और लोगों की एकता के लिए उनकी सराहना कर रही हैं.
कार्तिक ने दिए की रोशनी में अपनी तस्वीर साझा की और इस स्थिति से जल्द से जल्द बाहर आने के लिए दुआ की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कृति सनोन की पोस्ट में जलती हुई मोमबत्ती है जिसमें वह लिखती हैं, 'दुआ करने के लिए कोई भी समय सही होता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की कौशल ने रोशनी करते हुए उम्मीद जताई कि यह लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भूमि पेडनेकर ने भी अपनी बालकनी से खड़े होकर दीप प्रज्वलन का खूबसूरत वीडियो साझा किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एकता कपूर, बादशाह, श्रेया घोषाल, ईशा गुप्ता, कपिल शर्मा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, डायना पेंटी, काजल अग्रवाल, अदा शर्मा, सोनाली बेंद्रे, रणदीप हुड्डा, सोनू सूद, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आतिया शेट्टी, पूजा हेगड़े, अमीषा पटेल, कियारा आडवाणी, सई मंजरेकर और गुरू रंधावा आदि ने भी 9 बजे 9 मिनट के दिया जलाने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लिया.