हैदराबाद : सोशल मीडिया पर किसी फिल्म या एक्टर को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चलाना अब एक आम बात हो गयी है. बॉलीवुड अभी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जो विवाद छिड़ा उससे अभी उभरा भी नहीं है वहीं आज एक और तुफान बॉलीवुड के सामने आ खड़ा हुआ है. आज सुबह से ही ट्विटर पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है.
नेटिजेंस का गुस्सा बॉलीवुड के विभिन्न पहलुओं पर फूट रहा है. उनके अनुसार बॉलीवुड कई बातों को गलत तरीके से दिखाता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स भाई-भतीजावाद और पक्षपात पर बहस कर रहे हैं. कुछ बॉलीवुड पर लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने और केवल हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं.
कई यूजर्स सुशांत के मामले में लंबे समय से प्रतीक्षित न्याय की मांग कर रहे हैं और साथ ही दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह की आगामी फिल्म की विफलता की भविष्यवाणी कर रहे हैं. कुछ लागों ने करीना कपूर खान की एक पुरानी तस्वीर खोज निकाली है जिसमें वह कुछ बच्चों को नजर अंदाज कर रही हैं, उस तस्वीर के साथ एसएसआर की एक तस्वीर लगा कर कोलाज बनाया है जिसमें वह खुशी से गरीब बच्चों को गले लगा रहे हैं.
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव', सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' और रणवीर की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा '83' नेटिजेंस की हिटलिस्ट पर है. बॉलीवुड के ड्रग कार्टेल और हाल ही में बिग बॉस के टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की मौत पर भी चर्चा हो रही है.
पढ़ें : दिग्गज अभिनेता और निर्देशक बिस्वजीत चटर्जी को मिला इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड
कई सोशल मीडिया यूजर्स यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे हैशटैग से कोई बदलाव आएगा भी क्योंकि आए दिन ऐसे हैशटैग ट्रेंड करते रहते हैं.