मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है.
हालांकि बीते कुछ दिनों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्री में कुछ काम धीरे-धीरे शुरु हो गए हैं.
इस बीच इंडस्ट्री के लिए एक और राहतभरी खबर आई है.
अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इस दौरान कोरोना के मद्देनजर 65 साल के अधिक उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने से मना किया गया था. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार के इस आदेश को खारिज कर दिया है.
बता दें, लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना यह फैसला सुनाया.
पढ़ें : आईएमजी वेंचर केस में महिला आयोग के नोटिस पर उर्वशी का आया रिएक्शन
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि जब किसी वरिष्ठ नागरिक को दुकान खोलने की इजाजत है तो शूटिंग करने से किस आधार पर रोका जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती.