ETV Bharat / sitara

दादा बने बोमन ईरानी, घर आई नन्ही परी - थ्री इडियट

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी फिर से दादा बन गए हैं. उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. बोमन ने इसकी जानकारी शुक्रवार को ट्वीट करके दी.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 6:38 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड मशहूर एक्टर बोमन ईरानी के घर खुशियों ने दी दस्तक. बता दें कि बोमन ईरानी फिर से दादा बन गए हैं. उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर एक नन्ही परी आई है. बोमन ने इसकी जानकारी शुक्रवार को ट्वीट करके दी.

boman irani
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही दादा कहेगी. बेटे दानिश ईरानी और बहू रिया को बहुत सारा प्यार."


बता दें कि बोमन के बेटे दानिश और रिया वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने साल 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. 59 वर्षीय बोमन और उनकी पत्नी जेनोबिया का एक और बेटा भी है, जिसका नाम केयोज ईरानी (31) है.
उनका बेटा भी बॉलीवुड अभिनेता है और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक बोमन जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 4' और बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आएंगे.

undefined


इस साल बोमन की कई फिल्में प्रस्तावित हैं. हालांकि देखना होगा कि इनमें से कितनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो पाती हैं. सूत्रों के मुताबिक साल 2019 में बोमन सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और तमिल फिल्म काप्पान के अलावा मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-4 व टोटल धमाल में काम करते नजर आएंगे.


इसके अलावा साल 2020 में बोमन की फिल्म डॉन-3 भी रिलीज होगी. अब तक की खबरों के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि फिलहाल फिल्म की कास्ट और बाकी चीजों को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

हैदराबाद : बॉलीवुड मशहूर एक्टर बोमन ईरानी के घर खुशियों ने दी दस्तक. बता दें कि बोमन ईरानी फिर से दादा बन गए हैं. उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर एक नन्ही परी आई है. बोमन ने इसकी जानकारी शुक्रवार को ट्वीट करके दी.

boman irani
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही दादा कहेगी. बेटे दानिश ईरानी और बहू रिया को बहुत सारा प्यार."


बता दें कि बोमन के बेटे दानिश और रिया वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने साल 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. 59 वर्षीय बोमन और उनकी पत्नी जेनोबिया का एक और बेटा भी है, जिसका नाम केयोज ईरानी (31) है.
उनका बेटा भी बॉलीवुड अभिनेता है और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक बोमन जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 4' और बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आएंगे.

undefined


इस साल बोमन की कई फिल्में प्रस्तावित हैं. हालांकि देखना होगा कि इनमें से कितनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो पाती हैं. सूत्रों के मुताबिक साल 2019 में बोमन सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और तमिल फिल्म काप्पान के अलावा मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-4 व टोटल धमाल में काम करते नजर आएंगे.


इसके अलावा साल 2020 में बोमन की फिल्म डॉन-3 भी रिलीज होगी. अब तक की खबरों के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि फिलहाल फिल्म की कास्ट और बाकी चीजों को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


Amethi (UP), Feb 9 (ANI): Union Textiles Minister Smriti Irani attacked Congress President Rahul Gandhi on Friday. Irani said, "5 saal pehle 2014 ke chunaav mein booth booth bhaage Rahul Gandhi pehli baar Amethi mein. Ab kaamdaar ka kaam aisa ki naamdaar ko bhi sadak par utarna pada hai."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.