मुंबई: निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के जीवन पर बहुत जल्द फिल्म बनने जा रही हैं. वह कहती हैं कि यह एक फिल्म से बढ़कर है, यह जीवन है. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: 'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर देख सलमान ने नवाजुद्दीन से कही ये बात
अपनी और सुधा की एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दो विपरीत व्यक्तित्व. मेरे पास श्री नारायण मूर्ति के साथ एक तस्वीर नहीं है. लेकिन सुधा माँ के साथ समय बिताया है. आर्ट स्कूल में पढ़ाई के दौरान डिजाइनिंग इवेंट्स और लोगो के साथ मुझे अपनी आपूर्ति और शिक्षा को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत थी. फिर लियो बर्नेट में एक कला प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए. विज्ञापन और मार्केटिंग में 16 साल सबसे ज्यादा खर्च किए.
अद्भुत लोग जो मेरे सबसे प्यारे दोस्त हैं.' इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोपिक का ट्रेंड सा बन गया है. डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी जो 'निल बट्टे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में अपना योगदान दे चुकी हैं , वो इस बायोपिक का निर्देशन करेंगी. आपको बता दें कि अश्विनी इस समय फिल्म 'पंगा' का भी निर्देशन कर रही हैं. इस फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है. इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी और महावीर जैन प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.
इस बायोपिक की कहानी पर लेखक संजय त्रिपाठी काम कर रहे हैं. यह फिल्म मूर्ति की यात्रा और देश में दिए गए उनके योगदान पर होने वाली है. अब तक बड़े नेताओं पर ही बायोपिक बनी है , ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी कंपनी के फाउंडर के ऊपर ऐसी कोई फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू हो चुका है. इस खबर से सभी खुश हैं और दर्शकों को इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतज़ार है. अब फैंस फिल्म की कास्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.