ETV Bharat / sitara

अभिनेत्रियों ने दिए से दी कोरोना को चुनौती, रोशनी से किया महामारी के अंधेरे को दूर - बॉलीवुड डीवा 9बजे9मिनट

सनी लियोन, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, उर्वशी रौतेला, बिपाशा बसु, करिश्मा कपूर, यामी गौतम आदि बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने 9 बजे 9 मिनट प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए अपने घरों की लाइटें बंद करके दिया या मोमबत्ती को जलाया और इस रोशनी से कोरोना के अंधकार को दूर भगाने की दुआ की.

ETVbharat
अभिनेत्रियों ने दिए से दी कोरोना को चुनौती, रोशनी से किया महामारी के अंधेरे को दूर
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:41 PM IST

मुंबईः कैटरीना कैफ, सनी लियोन, करिश्मा कपूर और उर्वशी रौतेला उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पीएम मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपनी घर की सारी लाइटें बंद की और कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए मोमबत्ती या दिए को रौशन किया.

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. जिसमें वह बालकनी पर खड़ी हैं और उनके पास कई मोमबत्तियां जल रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब सभी रोशनी खत्म हो जाती है तब ये आपको अंधेरे में रास्ता दिखाए.... #9बजे9मिनट #स्टेहोमस्टेसेफ #स्टेहोम #टूगेदरवीआरस्ट्रॉन्गर.'

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनके हाथों में डिजाइनदार दिए हैं जिनकी रोशनी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री ने संस्कृत का श्लोक लिखकर लोगों के सुखी रहने की कामना की. उन्होंने लिखा, 'ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्. #9बजे9मिनट.'

सनी लियोन ने भी अपने घर की बालकनी में दिए को रौशन किया ताकि कोरोना का यह अंधेरा जल्द से जल्द दूर हो सके. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'लॉक्ड डाउन.. सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जो इस वायरस का सामना सीधे तौर पर कर रहे हैं और सभी लोगों को बहुत सारा प्यार.'

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने तस्वीर साझा की जिसमें वह टेबल पर रखे दिए को जलते हुए देख रही हैं. उन्होंने छोटा कैप्शन लिखा, 'जयहिंद #यूनिटीफॉरह्यूमैनिटी.'

बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बालकनी में बैठी हैं और उनके बगल में कई मोमबत्तियां जल रही है. उन्होंने वीडियो में उम्मीद जताई कि इंसानियत जल्द ही इस महामारी पर विजय पा लेगी. उन्होंने लिखा, 'यकीन और विश्वास. अपने पॉजिटिव विचारों को एक साथ लाएं.'

पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को भगाने के लिए जलाए दिए और मोमबत्ती, साझा की खूबसूरत तस्वीरें

इनके अलावा नुशरत भरुचा, यामी गौतम, दिशा पाटनी, दिव्य खोसला कुमार, मानुषी छिल्लर, काजल अग्रवाल. कृति खरबंदा, ध्वनि भानुशाली और रवीना टंडन समेत सभी बॉलीवुड सितारों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए और मोमबत्ती को जलाया ताकि उसकी रोशनी कोरोना वायरस का यह अंधेरा जल्दी दूर हो जाए.

मुंबईः कैटरीना कैफ, सनी लियोन, करिश्मा कपूर और उर्वशी रौतेला उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पीएम मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपनी घर की सारी लाइटें बंद की और कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए मोमबत्ती या दिए को रौशन किया.

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. जिसमें वह बालकनी पर खड़ी हैं और उनके पास कई मोमबत्तियां जल रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब सभी रोशनी खत्म हो जाती है तब ये आपको अंधेरे में रास्ता दिखाए.... #9बजे9मिनट #स्टेहोमस्टेसेफ #स्टेहोम #टूगेदरवीआरस्ट्रॉन्गर.'

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनके हाथों में डिजाइनदार दिए हैं जिनकी रोशनी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री ने संस्कृत का श्लोक लिखकर लोगों के सुखी रहने की कामना की. उन्होंने लिखा, 'ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्. #9बजे9मिनट.'

सनी लियोन ने भी अपने घर की बालकनी में दिए को रौशन किया ताकि कोरोना का यह अंधेरा जल्द से जल्द दूर हो सके. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'लॉक्ड डाउन.. सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जो इस वायरस का सामना सीधे तौर पर कर रहे हैं और सभी लोगों को बहुत सारा प्यार.'

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने तस्वीर साझा की जिसमें वह टेबल पर रखे दिए को जलते हुए देख रही हैं. उन्होंने छोटा कैप्शन लिखा, 'जयहिंद #यूनिटीफॉरह्यूमैनिटी.'

बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बालकनी में बैठी हैं और उनके बगल में कई मोमबत्तियां जल रही है. उन्होंने वीडियो में उम्मीद जताई कि इंसानियत जल्द ही इस महामारी पर विजय पा लेगी. उन्होंने लिखा, 'यकीन और विश्वास. अपने पॉजिटिव विचारों को एक साथ लाएं.'

पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को भगाने के लिए जलाए दिए और मोमबत्ती, साझा की खूबसूरत तस्वीरें

इनके अलावा नुशरत भरुचा, यामी गौतम, दिशा पाटनी, दिव्य खोसला कुमार, मानुषी छिल्लर, काजल अग्रवाल. कृति खरबंदा, ध्वनि भानुशाली और रवीना टंडन समेत सभी बॉलीवुड सितारों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए और मोमबत्ती को जलाया ताकि उसकी रोशनी कोरोना वायरस का यह अंधेरा जल्दी दूर हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.