ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अर्थ डे पर प्रकृति को कहा धन्यवाद, साझा की अद्भुत तस्वीरें - बॉलीवुड डीवा अर्थ डे

अर्थ डे के मौके पर बॉलीवुड डीवाओं ने खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वे प्रकृति से कितना प्यार करती हैं. उन्होंने सभी को 50वें अर्थ डे की मुबारकबाद भी दी.

ETVbharat
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अर्थ डे पर प्रकृति को कहा धन्यवाद
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 1:16 PM IST

मुंबईः आज दुनियाभर में 50वें अर्थ डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर और पूजा भट्ट आदि ने अपने-अपने तरीके से प्रकृति का शुक्रिया अदा किया.

चारों टैलेंटेड अभिनेत्रियों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की जो उनका प्रकृति से रिश्ता दर्शाती हैं.

'धक-धक' गर्ल माधुरी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह हरियाली से सजी सड़क पर साइकिल चलाते हुए दिख रही हैं.

वीडियो में, अभिनेत्री ने टोपी पहनी है ताकि वह साइकिल से लंबी दूरी तय करते वक्त धूप को मात दे सकें.

'दिल तो पागल है' अभिनेत्री ने अपने कैप्शन के जरिए इस बात पर लोगों का ध्यान दिलाया कि लॉकडाउन की बदौलत कैसे पर्यावरण में हरियाली बढ़ गई है.

अभिनेत्री ने लिखा, 'इस लॉकडाउन ने हमें बताया कि कैसे छोटे से नेचर को संभाल कर रखने की जरूरत है. 50वें #अर्थडे पर चलिए हम सब शपथ लेते हैं कि बिजली से चलने वाले सामानों की जरूरत न होने पर बंद करके, पेड़ उगाकर, पानी और ईंधन का तरीके से इस्तेमाल करके अपनी तरफर से योगदान देते हैं. एक साथ हम अच्छी दुनिया बना सकते हैं, जिस पर हम सबको गर्व हो..'

क्लाइमेट वॉरियर भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्थ डे कविता साझा की और कहा, 'आप पानी बचा सकते हैं और पेड़ लगा सकते हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहिए और उसे आजाद कीजिए. अपनी चीजों को रीसायकल कीजिए, ज्यादा कचरा मत फैलाइए, हमने उसे सच में गाली दी है, बुरे नहीं बनते हैं. अर्थ मैं तुम्हें प्यार करती हूं बस इतना ही कह सकती हूं, हर दिन अर्थ डे होना चाहिए #हैप्पीअर्थडे #अर्थडे #क्लाइमेटवॉरियर.'

'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने पेड़ों की छांव में खड़ी अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा, 'जब आपको अहसास होता है कि 'अर्थ' और 'हार्ट' एक ही लफ्जों से बोले जाते हैं, तो यह समझ में आने लगता है.. हैप्पी 50वां #अर्थडे.. #रिड्यूस, #रीयूज, #रीसाइकिल, #रिप्लेनिश, #रीस्टोर.'

वहीं 'सड़क' स्टार पूजा भट्ट ने अपने बाग के चीकू और अन्य फलों की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अर्थ-सॉन्ग... सभी को हैप्पी अर्थ डे .. #अर्थडे2020 #अर्थडेएवरीडे.'

पढ़ें- अर्थ डे 2020 : प्रकृति के रंग, सारा के संग

बीते दिन सारा अली खान ने भी अर्थ डे के अवसर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करके प्रकृति के अद्भुत रंगों से फैंस का परिचय करवाया था.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः आज दुनियाभर में 50वें अर्थ डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर और पूजा भट्ट आदि ने अपने-अपने तरीके से प्रकृति का शुक्रिया अदा किया.

चारों टैलेंटेड अभिनेत्रियों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की जो उनका प्रकृति से रिश्ता दर्शाती हैं.

'धक-धक' गर्ल माधुरी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह हरियाली से सजी सड़क पर साइकिल चलाते हुए दिख रही हैं.

वीडियो में, अभिनेत्री ने टोपी पहनी है ताकि वह साइकिल से लंबी दूरी तय करते वक्त धूप को मात दे सकें.

'दिल तो पागल है' अभिनेत्री ने अपने कैप्शन के जरिए इस बात पर लोगों का ध्यान दिलाया कि लॉकडाउन की बदौलत कैसे पर्यावरण में हरियाली बढ़ गई है.

अभिनेत्री ने लिखा, 'इस लॉकडाउन ने हमें बताया कि कैसे छोटे से नेचर को संभाल कर रखने की जरूरत है. 50वें #अर्थडे पर चलिए हम सब शपथ लेते हैं कि बिजली से चलने वाले सामानों की जरूरत न होने पर बंद करके, पेड़ उगाकर, पानी और ईंधन का तरीके से इस्तेमाल करके अपनी तरफर से योगदान देते हैं. एक साथ हम अच्छी दुनिया बना सकते हैं, जिस पर हम सबको गर्व हो..'

क्लाइमेट वॉरियर भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्थ डे कविता साझा की और कहा, 'आप पानी बचा सकते हैं और पेड़ लगा सकते हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहिए और उसे आजाद कीजिए. अपनी चीजों को रीसायकल कीजिए, ज्यादा कचरा मत फैलाइए, हमने उसे सच में गाली दी है, बुरे नहीं बनते हैं. अर्थ मैं तुम्हें प्यार करती हूं बस इतना ही कह सकती हूं, हर दिन अर्थ डे होना चाहिए #हैप्पीअर्थडे #अर्थडे #क्लाइमेटवॉरियर.'

'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने पेड़ों की छांव में खड़ी अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा, 'जब आपको अहसास होता है कि 'अर्थ' और 'हार्ट' एक ही लफ्जों से बोले जाते हैं, तो यह समझ में आने लगता है.. हैप्पी 50वां #अर्थडे.. #रिड्यूस, #रीयूज, #रीसाइकिल, #रिप्लेनिश, #रीस्टोर.'

वहीं 'सड़क' स्टार पूजा भट्ट ने अपने बाग के चीकू और अन्य फलों की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अर्थ-सॉन्ग... सभी को हैप्पी अर्थ डे .. #अर्थडे2020 #अर्थडेएवरीडे.'

पढ़ें- अर्थ डे 2020 : प्रकृति के रंग, सारा के संग

बीते दिन सारा अली खान ने भी अर्थ डे के अवसर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करके प्रकृति के अद्भुत रंगों से फैंस का परिचय करवाया था.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.