ETV Bharat / sitara

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश, किससे रहा अफेयर, क्यों मिली बिग बॉस 15 में एंट्री? - तेजस्वी प्रकाश और शिविन

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. हाल ही में सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की घर में एंट्री पक्की बताई गई है. प्रोमो वीडियो में तेजस्वी एक शॉर्ट सिल्वर ड्रेस में नजर आई थीं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:10 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस अपने घर में कंट्रोवर्शियल और ग्लैमरस सेलेब्स को एंट्री देने के लिए जाना जाता है. शो में रोमांस से लेकर मारधाड़ और प्यार से लेकर तकरार सब देखने को मिलता है. तकरीबन तीन महीने इस फुल एंटरटेनमेंट पैकेज शो में सेलेब्स की हकीकत भी सामने आ जाती है. ऐसे में बिग बॉस अपने 15वें सीजन से टीवी की दुनिया में एक बार फिर धमाल करता नजर आएगा. बता दें, बिग बॉस 15 के घर में मोस्ट कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को एंट्री दी गई है. हालांकि वह इतनी फेमस नहीं हैं, लेकिन उनके चर्चे इंडस्ट्री के कोने-कोने में हैं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

आर्टिकल में पढे़ं ........

  • कौन हैं तेजस्वी प्रकाश ?
  • बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट
  • बिग बॉस 14 का ऑफर ठुकराया
  • इस टीवी शो से मिला फेम
  • टीवी रियलिटी शो में भी छाईं
  • इस एक्टर संग उछला नाम
  • कंट्रोवर्शियल तेजस्वी प्रकाश
  • फैशन में फियरलैस गर्ल
    तेजस्वी प्रकाश
    तेजस्वी प्रकाश

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश ?

तेजस्वी प्रकाश भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ अभिनय का रुख किया. तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम्यूनिकेशंश में इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तेजस्वी का शुरू से ही एक एक्ट्रेस बनने का सपना था और उन्होंने 18 साल की उम्र से ही इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया था.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. हाल ही में सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की घर में एंट्री पक्की बताई गई है. प्रोमो वीडियो में तेजस्वी एक शॉर्ट सिल्वर ड्रेस में नजर आई थीं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 14 का ऑफर ठुकराया

बता दें, तेजस्वी प्रकाश को पहले बिग बॉस 14 के लिए भी ऑफर गया था, लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'स्वार्गिनी' करने के चलते ठुकरा दिया था, लेकिन बिग बॉस 15 के लिए गया ऑफर तेजस्वी ने हाथ से जाने नहीं दिया.

इस टीवी शो से मिला फेम

तेजस्वी को टीवी सीरियल 'संस्कार-धरोहर अपनों की' से घर-घर पहचान मिली. शो में एक्ट्रेस के किरदार और अभिनय को खूब तालियां मिलीं. इसके अलावा सीरियल 'स्वार्गिनी' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में देखी गईं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

टीवी रियलिटी शो में भी छाईं

तेजस्वी प्रकाश ने सीरियल के अलावा रियलिटी शो और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. तेजस्वी को रियलिटी शो 'किचन चैंपियन-5', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी-10' में देखा गया था. इतना ही नहीं तेजस्वी ने कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और कई शो में भी स्पेशल एपीरियेंस दी थी. वहीं, तेजस्वी को म्यूजिक एल्बम में भी देखा गया है.

इस एक्टर संग उछला नाम

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-10' में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग के अफेयर की चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर यह जोड़ी TeVin के नाम से वायरल होने लगी थी. इस पर तेजस्वी ने लिखा था, 'मुझे नहीं पता कि आप लोगों को हममें क्या सही दिख रहा है, हां वह एक अच्छा दोस्त है, बस इतना ही, लेकिन इससे आगे कुछ नहीं, सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं शिविन को डे कर रही हूं. मैं उसे डेट नहीं कर रही हूं, मुझे लगता था कि वे हमारी दोस्ती को देख रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन अब अगर वे कह रहे हैं कि मैं शिविन के साथ अफेयर में हूं तो फिर बिल्कुल मैं रिएक्ट करूंगी.'

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

कंट्रोवर्शियल तेजस्वी प्रकाश

साल 2017 में टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया की' खूब हिट रहा. दर्शकों को शो का कंटेंट खूब पसंद आया था. शो में तेजस्वी की जोड़ी एक छोटे बच्चे के साथ बनाई गई थी, जिसमें उनकी शादी एक नौ साल के बच्चे से होती है. इस शो से तेजस्वी को रातों-रात पहचान मिली और शो को लेकर विवाद भी हुआ था.

तेजस्वी प्रकाश का पब्लिसिटी स्टंट

तेजस्वी ने एक दफा खुलासा किया था कि उनसे जुड़ी सभी कंट्रोवर्सी की वजह से वह दर्शकों की नजरों में आईं. एक अंग्रेजी पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तेजेस्वी प्रकाश ने बताया था, 'शो का कंटेंट हालांकि बहुत आपत्तिजनक था, लेकिन लोगों के मन में एक ही सवाल था कि कौन है ये लड़की, इसी वजह से मुझे रोहित शेट्टी की फिल्म मिली, मुझे इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.'

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

फैशन में फियरलैस गर्ल

इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश अपने फैशन ट्रेंड को लेकर भी कोई समझौता नहीं करती हैं. 29 साल की तेजस्वी ने अपनी कई बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई हैं, जो उनके बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस से पर्दा उठाती हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 15 में रिया चक्रवर्ती की एंट्री, एक हफ्ते की मिलेगी इतनी रकम

हैदराबाद : बिग बॉस अपने घर में कंट्रोवर्शियल और ग्लैमरस सेलेब्स को एंट्री देने के लिए जाना जाता है. शो में रोमांस से लेकर मारधाड़ और प्यार से लेकर तकरार सब देखने को मिलता है. तकरीबन तीन महीने इस फुल एंटरटेनमेंट पैकेज शो में सेलेब्स की हकीकत भी सामने आ जाती है. ऐसे में बिग बॉस अपने 15वें सीजन से टीवी की दुनिया में एक बार फिर धमाल करता नजर आएगा. बता दें, बिग बॉस 15 के घर में मोस्ट कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को एंट्री दी गई है. हालांकि वह इतनी फेमस नहीं हैं, लेकिन उनके चर्चे इंडस्ट्री के कोने-कोने में हैं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

आर्टिकल में पढे़ं ........

  • कौन हैं तेजस्वी प्रकाश ?
  • बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट
  • बिग बॉस 14 का ऑफर ठुकराया
  • इस टीवी शो से मिला फेम
  • टीवी रियलिटी शो में भी छाईं
  • इस एक्टर संग उछला नाम
  • कंट्रोवर्शियल तेजस्वी प्रकाश
  • फैशन में फियरलैस गर्ल
    तेजस्वी प्रकाश
    तेजस्वी प्रकाश

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश ?

तेजस्वी प्रकाश भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ अभिनय का रुख किया. तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम्यूनिकेशंश में इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तेजस्वी का शुरू से ही एक एक्ट्रेस बनने का सपना था और उन्होंने 18 साल की उम्र से ही इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया था.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. हाल ही में सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की घर में एंट्री पक्की बताई गई है. प्रोमो वीडियो में तेजस्वी एक शॉर्ट सिल्वर ड्रेस में नजर आई थीं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 14 का ऑफर ठुकराया

बता दें, तेजस्वी प्रकाश को पहले बिग बॉस 14 के लिए भी ऑफर गया था, लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'स्वार्गिनी' करने के चलते ठुकरा दिया था, लेकिन बिग बॉस 15 के लिए गया ऑफर तेजस्वी ने हाथ से जाने नहीं दिया.

इस टीवी शो से मिला फेम

तेजस्वी को टीवी सीरियल 'संस्कार-धरोहर अपनों की' से घर-घर पहचान मिली. शो में एक्ट्रेस के किरदार और अभिनय को खूब तालियां मिलीं. इसके अलावा सीरियल 'स्वार्गिनी' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में देखी गईं.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

टीवी रियलिटी शो में भी छाईं

तेजस्वी प्रकाश ने सीरियल के अलावा रियलिटी शो और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. तेजस्वी को रियलिटी शो 'किचन चैंपियन-5', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी-10' में देखा गया था. इतना ही नहीं तेजस्वी ने कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और कई शो में भी स्पेशल एपीरियेंस दी थी. वहीं, तेजस्वी को म्यूजिक एल्बम में भी देखा गया है.

इस एक्टर संग उछला नाम

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-10' में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग के अफेयर की चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर यह जोड़ी TeVin के नाम से वायरल होने लगी थी. इस पर तेजस्वी ने लिखा था, 'मुझे नहीं पता कि आप लोगों को हममें क्या सही दिख रहा है, हां वह एक अच्छा दोस्त है, बस इतना ही, लेकिन इससे आगे कुछ नहीं, सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं शिविन को डे कर रही हूं. मैं उसे डेट नहीं कर रही हूं, मुझे लगता था कि वे हमारी दोस्ती को देख रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन अब अगर वे कह रहे हैं कि मैं शिविन के साथ अफेयर में हूं तो फिर बिल्कुल मैं रिएक्ट करूंगी.'

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

कंट्रोवर्शियल तेजस्वी प्रकाश

साल 2017 में टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया की' खूब हिट रहा. दर्शकों को शो का कंटेंट खूब पसंद आया था. शो में तेजस्वी की जोड़ी एक छोटे बच्चे के साथ बनाई गई थी, जिसमें उनकी शादी एक नौ साल के बच्चे से होती है. इस शो से तेजस्वी को रातों-रात पहचान मिली और शो को लेकर विवाद भी हुआ था.

तेजस्वी प्रकाश का पब्लिसिटी स्टंट

तेजस्वी ने एक दफा खुलासा किया था कि उनसे जुड़ी सभी कंट्रोवर्सी की वजह से वह दर्शकों की नजरों में आईं. एक अंग्रेजी पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तेजेस्वी प्रकाश ने बताया था, 'शो का कंटेंट हालांकि बहुत आपत्तिजनक था, लेकिन लोगों के मन में एक ही सवाल था कि कौन है ये लड़की, इसी वजह से मुझे रोहित शेट्टी की फिल्म मिली, मुझे इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.'

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

फैशन में फियरलैस गर्ल

इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश अपने फैशन ट्रेंड को लेकर भी कोई समझौता नहीं करती हैं. 29 साल की तेजस्वी ने अपनी कई बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई हैं, जो उनके बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस से पर्दा उठाती हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 15 में रिया चक्रवर्ती की एंट्री, एक हफ्ते की मिलेगी इतनी रकम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.