ETV Bharat / sitara

BIGG BOSS 13 : रश्मि देसाई ने उमर रियाज के सामने रख दी दिल की बात, बोलीं- I Love You - देवोलीना

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का दिल उमर रियाज के लिए धड़क रहा था, यह बात अब सामने आई है. उमर रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि ने घर की लड़ाई के बीच उमर से आई लव यू कह दिया और वह एक बार को समझ नहीं पाए कि यह सब क्या हो गया.

BIGG BOSS 13
बिग बॉस 13
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 2:33 PM IST

हैदराबाद : Bigg Boss 13 Ticket To Finale: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म होने को है. शो अपने टिकट टू फिनाले राउंड में चल रहा है. घर का माहौल अब ठीक नहीं रहा है. फाइनल की रेस में आगे जाने के लिए घरवाले जरा सी बात पर एक-दूजे को मारने के लिए चढ़ रहे हैं. इस बीच लड़ाई-लड़ाई में रश्मि देसाई ने उमर रियाज को I Love You कह दिया.

जी हां, बिग बॉस 13 में रश्मि का दिल उमर रियाज के लिए धड़क रहा था, यह बात अब सामने आ गई है. उमर रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि ने घर की लड़ाई के बीच उमर से आई लव यू कह दिया और वह एक बार को समझ नहीं पाए कि यह सब क्या हो गया.

क्या था मामला ?

दरअसल, इस वक्त घर का जो माहौल है, वो रश्मि देसाई बनाम देवोलीना की वजह से पूरी तरह खराब हो चुका है. आए दिन दोनों के लड़ने की शिकायतें आ रही हैं. उमर रियाज को आई लव यू बोलने का क्या मामला है, जरा इसे भी समझ लेते हैं. यह सारा विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब घर के सदस्य अभिजीत बिचुकले के देवोलीना को किस करने वाली बात सामने आई.

यहां से शुरू हुआ विवाद

बता दें, बीते एपिसोड में अभिजीत ने देवोलीना को उनके गाल पर किस करने को कहा था. इस पर देवोलीना भड़क गईं और कहा कि वह अपनी लिमिट में रहे. इस बात पर देवोलीना का साथ तेजेस्वी ने तो दिया, लेकिन रश्मि ने पल्ला झाड़ते हुए देवोलीना से कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि लिमिट कैसे बनाई जाती है, बार-बार हर किसी की बात में दखल देने का यही नतीजा होता है.

रश्मि ने सरेआम बोला I Love You

वहीं, देवोलीना ने भी रश्मि पर पलटवार करते हुए कहा, 'जब तुम उमर रियाज को पसंद करती हो, तो उसे बताने की हिम्मत क्यों नहीं जुटाई? बस यही बात रश्मि के दिल को लग गई और वह तुरंत उमर रियाज के पास गईं और बोल दिया...आई लव यू उमर रियाज.. मैं तुम्हें बहुत पसंद करती हूं.

ये भी पढे़ं : यूं ही नहीं कहते राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन...

ये भी पढ़ें : BIGG BOSS 15 : रश्मि देसाई से लड़ाई में देवोलीना ने घसीटा सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, फैंस ने कर दिया बवाल

हैदराबाद : Bigg Boss 13 Ticket To Finale: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म होने को है. शो अपने टिकट टू फिनाले राउंड में चल रहा है. घर का माहौल अब ठीक नहीं रहा है. फाइनल की रेस में आगे जाने के लिए घरवाले जरा सी बात पर एक-दूजे को मारने के लिए चढ़ रहे हैं. इस बीच लड़ाई-लड़ाई में रश्मि देसाई ने उमर रियाज को I Love You कह दिया.

जी हां, बिग बॉस 13 में रश्मि का दिल उमर रियाज के लिए धड़क रहा था, यह बात अब सामने आ गई है. उमर रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि ने घर की लड़ाई के बीच उमर से आई लव यू कह दिया और वह एक बार को समझ नहीं पाए कि यह सब क्या हो गया.

क्या था मामला ?

दरअसल, इस वक्त घर का जो माहौल है, वो रश्मि देसाई बनाम देवोलीना की वजह से पूरी तरह खराब हो चुका है. आए दिन दोनों के लड़ने की शिकायतें आ रही हैं. उमर रियाज को आई लव यू बोलने का क्या मामला है, जरा इसे भी समझ लेते हैं. यह सारा विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब घर के सदस्य अभिजीत बिचुकले के देवोलीना को किस करने वाली बात सामने आई.

यहां से शुरू हुआ विवाद

बता दें, बीते एपिसोड में अभिजीत ने देवोलीना को उनके गाल पर किस करने को कहा था. इस पर देवोलीना भड़क गईं और कहा कि वह अपनी लिमिट में रहे. इस बात पर देवोलीना का साथ तेजेस्वी ने तो दिया, लेकिन रश्मि ने पल्ला झाड़ते हुए देवोलीना से कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि लिमिट कैसे बनाई जाती है, बार-बार हर किसी की बात में दखल देने का यही नतीजा होता है.

रश्मि ने सरेआम बोला I Love You

वहीं, देवोलीना ने भी रश्मि पर पलटवार करते हुए कहा, 'जब तुम उमर रियाज को पसंद करती हो, तो उसे बताने की हिम्मत क्यों नहीं जुटाई? बस यही बात रश्मि के दिल को लग गई और वह तुरंत उमर रियाज के पास गईं और बोल दिया...आई लव यू उमर रियाज.. मैं तुम्हें बहुत पसंद करती हूं.

ये भी पढे़ं : यूं ही नहीं कहते राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन...

ये भी पढ़ें : BIGG BOSS 15 : रश्मि देसाई से लड़ाई में देवोलीना ने घसीटा सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, फैंस ने कर दिया बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.