मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने के दौरान सेल्फ आइसोलेशन में अपने जीवन, निर्णयों और अपने फैसलों के परिणामों पर पुन: विचार कर रहे हैं.
हालिया ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियों को साझा किया है और इस बात का जिक्र किया है कि अभी उनके हाथों में वह वक्त मिला है, जिससे वह अपने हर फैसलों पर एक बार फिर से नजर दौड़ा सकते हैं.
अपने पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा है, "जि़ंदगी की हड़बड़ी में, मुझे भला कहां समय मिला, कहीं बैठने का, कुछ देर सोचने का और कि . मैंने जो किया, जो मैंने कहा और जो मैंने माना. उसमें क्या अच्छा था और क्या बुरा .अब मुझे समय मिला है."
उन्होंने आगे लिखा, "और इन पलों में मन में, पीछे छोड़ी गई घटनाओं के शब्दों, ऐसी घटनाएं, जिन्हें लेकर कभी भी कल्पना कर सकते हैं . विशिष्ट, सटीक और घटना की स्पष्टता के साथ . और आप आश्चर्य करते हैं कि इसका क्या परिणाम सामने आया है . और आप आश्चर्य करते हैं कि क्या इसे अलग तरह से किया जाना चाहिए था या नहीं किया जा सकता था . लेकिन आश्चर्य है कि आप उतना ही कर सकते हैं . जो नसीब में होता वही होता है.
पढ़ें : 38 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा, बी-टाउन सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं
सिने आइकन को नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, वहीं उनके बेटे, अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी भर्ती हैं.
इनपुट-आईएएनएस