मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म भारत काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से दर्शकों में इसे लेकर क्रेज बढ़ गया है. कल फिल्म के पहले गाने स्लो मोशन का टीजर आया था. आज ये गाना रिलीज हो चुका है.
इस गाने की शुरुआत ग्रेट रशियन सर्कस से होती है. जिसमें मौत के कुएं में सलमान बाइक चलाते हुए दिखते हैं. इसकी झलक टीजर में भी दिखी थी. इस गाने में दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है.
दो मिनट पच्चीस सेकंड लंबा ये गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. स्लो मोशन सॉन्ग सलमान के फैंस को काफी रास आ रहा है. इसमें 1964 का वक्त दिखाया गया है. गाने में दिशा का अंदाज काफी हॉट लग रहा है. इस गाने को विशाल-शेखर, नकाशा अजीज और श्रेया घोषाल ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">