मुंबईः आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर अपमकिंग सटायरिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'बाला' के मेकर्स ने रविवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है.
रिलीज हुए फिल्म के नए पोस्टर में फिल्म के लीड स्टार आयुष्मान खुराना जो कि उम्र से पहले गंजेपन की बिमारी से पीड़ित है, उसी का अजब गजब इलाज कराते हुए नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान के सर पर कोई लेप लगा है जिसकी स्मेल शायद इतनी गंदी है कि आयुष्मान को अपनी नाक बंद करनी पड़ रही है. वहीं फिल्म के अन्य कैरेक्टर्स अपने हाथों में अलग-अलग इलाज लिए हुए हैं और हंसी के साथ आयुष्मान का इलाज करने को बेताब हैं.
पढ़ें- 'बाला' के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, रिलीज रोकने की मांग
'स्त्री' फेम डायरेक्टर अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड बाला में यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज डेट पहले 21 नवंबर को रखी गयी थी लेकिन फिर उसे बदलकर 'उजड़ा चमन' की रिलीज डेट से एक दिन पहले यानि 7 नवंबर कर दी गई है.
-
And here's the new poster of #Bala... 7 Nov 2019 release. pic.twitter.com/ioaoT2CnPe
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And here's the new poster of #Bala... 7 Nov 2019 release. pic.twitter.com/ioaoT2CnPe
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2019And here's the new poster of #Bala... 7 Nov 2019 release. pic.twitter.com/ioaoT2CnPe
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2019