मुंबई : मशहूर मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के पिता पर मंगलवार की सुबह उनके पुणे स्थित आवास पर एक चोर ने हमला कर दिया. हमले में सोनाली के पिता को गंभीर चोटें आईं हैं.
सोनाली के पिता मनोहर गणपतराव कुलकर्णी मंगलवार सुबह घर पर थे, तभी एक चोर ने उन पर हमला कर दिया. घटना के दौरान हाथ में गहरी चोट लगने से उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- संजय दत्त ने पुण्यतिथि पर पिता को किया याद, बताया दोस्त और आदर्श
एक चोर सुबह करीब सात बजे सोनाली के निगडी स्थित 'वरलक्ष्मी' आवास में घुस गया. उसके पास चाकू और पिस्टल भी थी. हालांकि चोर के हमले से बचने के लिए मनोहर कुलकर्णी ने की लेकिन चाकू लगने से वह घायल हो गए.
बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड द्वारा घटना की सूचना दिए पर पुलिस मौके पर पहुंची. हैरानी की बात यह थी कि चोर उस दौरान भी मौके पर ही मौजूद था. पुलिस ने तब उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी का नाम अजय विष्णु शेट्टी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि अभिनेत्री ने हाल ही में दुबई में शादी की थी.