मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने अपने फैंस से एक अपील की है. दरअसल अभिनेता चाहते हैं कि उनके फैंस और फॉलोअर्स उनकी बनाई हुई पेंटिंग को खरीदें.
इससे जो भी राशि जमा होगी, उससे वह अपने बिजली के बिल का भुगतान करेंगे.
अपने ट्विटर हैंडल पर अरशद ने मजाक में कहा कि उन्हें अगले महीने अपनी किडनी बेचने की आवश्यकता होगी. अभिनेता 1 लाख रुपये बिजली बिल के लिए अपनी कुछ पेंटिंग बेचना चाहते हैं.
रविवार के दिन एक ट्वीट में अरशद ने कहा कि बिजली बिल के लिए 5 जुलाई को उनके खाते से 1.03 लाख रुपये डेबिट किए गए थे. एक अलग ट्वीट में उन्होंने अपने पेंटिंग्स के बारे में एक समाचार लेख शेयर किया और अपने फॉलोअर्स से इन्हें खरीदने की अपील की.
उन्होंने लिखा, 'लोग मेरी पेंटिंग खरीदें, मुझे अडानी का बिजली बिल चुकाना होगा, किडनी अगले बिल के लिए रखी हैं.'
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने इस पर उनसे कहा, 'इससे पहले कि वे बाहर बेचें , आप मेरे लिए एक अलग रख दें.'
इस पर अरशद ने जवाब दिया, 'ठीक है ... बस मुझे अपने बिल के लिए पैसा इकट्ठा कर लेने दो.' अभिनेत्री श्रुति सेठ ने लिखा, 'मुझे आपकी दो चित्रों की मालकिन बनने पर गर्व हैं. मुझे अपना टाटा बिजली बिल भरने के लिए एक को बेचना पड़ सकता है.'
एक फैन ने लिखा, 'लेकिन सर आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी.'
पढ़ें : 'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर
अरशद के अलावा भी कई सितारे बिजली बिल से परेशान हैं. जिनमें तापसी पन्नू, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, वीर दास और रेणुका शहाने का नाम भी शामिल है.