ETV Bharat / sitara

अर्जुन और वरुण बने कैट के फैन, कहा- 'वी लव कैटरीना' - arjun varun katrina

अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है. इसी के साथ उन्होंने कैटरीना को डेलमेटियन ट्रॉफी भी दी.

PC-Instagram
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेताओं अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने दोस्ती और मस्ती के साथ एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है. उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एक बड़ी ट्रॉफी भी पेश की है.

जी हां, बुधवार शाम, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कैटरीना और वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह मजेदार खुलासा किया.

अर्जुन ने लिखा, 'तो वरुण और मैं एक नया फैन क्लब 'वी लव केके उर्फ कैटरीना कैफ' शुरू कर रहे हैं. यहां हम उन्हें बिना किसी कारण के पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. और हां, कैटरीना जो डेलमेटियन ट्रॉफी पकड़े हैं वह हमारी वफादार दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि ये दोस्ती 'फर्स्टक्लास' है.'



वैसे इससे पहले, वरुण और अर्जुन ने 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' शुरू किया था. इसका खुलासा कैटरीना कैफ ने चैट शो 'कॉफी विद करण 5' में किया था और बताया था कि एक बार सलमान खान ने वरुण धवन को उन्हें घूरते हुए पकड़ लिया था. फिर उसके बाद, वरुण और अर्जुन कपूर ने 'वी हेट कैटरीना कैफ' क्लब (हम कैटरीना कैफ से नफरत करते हैं क्लब) बनाया.

हालांकि इस बार जब, शो पर वरुण और कैटरीना एक साथ नज़र आए तो होस्ट करण जौहर ने उनसे फिर ये सवाल किया. तब वरुण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने क्लब इसलिए नहीं बनाया कि सलमान ने उन्हें पकड़ लिया था, बल्कि इसलिए बनाया क्योंकि जब कैटरीना आस पास होती हैं तो सलमान उन्हें ज्यादा वक़्त नहीं दे पाते हैं.

बता दें कि साल 2018 में 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' के 15 साल होने पर कैटरीना ने भी वरुण और अर्जुन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, 'बॉएज, इन लोगों के साथ 15 साल. हेट क्लब से. मुझे लगता है और अब ज्यादा प्यार और समझदारी. शर्त लगा लो मैंने तुम्हें पुरानी यादें ताजा करा दीं.'

फिल्मों की बात की जाए तो, कैटरीना अब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नज़र आएंगी. वरुण फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रचार में व्यस्त हैं और वहीं अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेताओं अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने दोस्ती और मस्ती के साथ एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है. उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एक बड़ी ट्रॉफी भी पेश की है.

जी हां, बुधवार शाम, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कैटरीना और वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह मजेदार खुलासा किया.

अर्जुन ने लिखा, 'तो वरुण और मैं एक नया फैन क्लब 'वी लव केके उर्फ कैटरीना कैफ' शुरू कर रहे हैं. यहां हम उन्हें बिना किसी कारण के पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. और हां, कैटरीना जो डेलमेटियन ट्रॉफी पकड़े हैं वह हमारी वफादार दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि ये दोस्ती 'फर्स्टक्लास' है.'



वैसे इससे पहले, वरुण और अर्जुन ने 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' शुरू किया था. इसका खुलासा कैटरीना कैफ ने चैट शो 'कॉफी विद करण 5' में किया था और बताया था कि एक बार सलमान खान ने वरुण धवन को उन्हें घूरते हुए पकड़ लिया था. फिर उसके बाद, वरुण और अर्जुन कपूर ने 'वी हेट कैटरीना कैफ' क्लब (हम कैटरीना कैफ से नफरत करते हैं क्लब) बनाया.

हालांकि इस बार जब, शो पर वरुण और कैटरीना एक साथ नज़र आए तो होस्ट करण जौहर ने उनसे फिर ये सवाल किया. तब वरुण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने क्लब इसलिए नहीं बनाया कि सलमान ने उन्हें पकड़ लिया था, बल्कि इसलिए बनाया क्योंकि जब कैटरीना आस पास होती हैं तो सलमान उन्हें ज्यादा वक़्त नहीं दे पाते हैं.

बता दें कि साल 2018 में 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' के 15 साल होने पर कैटरीना ने भी वरुण और अर्जुन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, 'बॉएज, इन लोगों के साथ 15 साल. हेट क्लब से. मुझे लगता है और अब ज्यादा प्यार और समझदारी. शर्त लगा लो मैंने तुम्हें पुरानी यादें ताजा करा दीं.'

फिल्मों की बात की जाए तो, कैटरीना अब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नज़र आएंगी. वरुण फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रचार में व्यस्त हैं और वहीं अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेताओं अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने दोस्ती और मस्ती के साथ एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है. उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एक बड़ी ट्रॉफी भी पेश की है. 

जी हां, बुधवार शाम, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कैटरीना और वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह मजेदार खुलासा किया.

अर्जुन ने लिखा, 'तो वरुण और मैं एक नया फैन क्लब 'वी लव केके उर्फ कैटरीना कैफ' शुरू कर रहे हैं. यहां हम उन्हें बिना किसी कारण के पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. और हां, कैटरीना जो डेलमेटियन ट्रॉफी पकड़े हैं वह हमारी वफादार दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि ये दोस्ती 'फर्स्टक्लास' है.'

वैसे इससे पहले, वरुण और अर्जुन ने 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' शुरू किया था. इसका खुलासा कैटरीना कैफ ने चैट शो 'कॉफी विद करण 5' में किया था और बताया था कि एक बार सलमान खान ने वरुण धवन को उन्हें घूरते हुए पकड़ लिया था. फिर उसके बाद, वरुण और अर्जुन कपूर ने 'वी हेट कैटरीना कैफ' क्लब (हम कैटरीना कैफ से नफरत करते हैं क्लब) बनाया.

हालांकि इस बार जब, शो पर वरुण और कैटरीना एक साथ नज़र आए तो होस्ट करण जौहर ने उनसे फिर ये सवाल किया. तब वरुण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने क्लब इसलिए नहीं बनाया कि सलमान ने उन्हें पकड़ लिया था, बल्कि इसलिए बनाया क्योंकि जब कैटरीना आस पास होती हैं तो सलमान उन्हें ज्यादा वक़्त नहीं दे पाते हैं.

बता दें कि साल 2018 में 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' के 15 साल होने पर कैटरीना ने भी वरुण और अर्जुन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, 'बॉएज, इन लोगों के साथ 15 साल. हेट क्लब से. मुझे लगता है और अब ज्यादा प्यार और समझदारी. शर्त लगा लो मैंने तुम्हें पुरानी यादें ताजा करा दीं.'

फिल्मों की बात की जाए तो, कैटरीना अब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नज़र आएंगी. वरुण फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रचार में व्यस्त हैं और वहीं अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.